शाओमी का पहला गेमिंग स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, फोन की ₹23000 से शुरू है कीमत

इस खबर को शेयर करें

लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकर शाओमी का पहला गेमिंग फोन Redmi K40 गेमिंग एडिशन लॉन्च हो गया है। ये Redmi K40 सीरीज़ का लेटेस्ट फोन है। जैसा कि इसके नाम से पता चलता है फोन में कुछ डेडिकेटेड गेमिंग फीचर्स जैसे कि रीट्रैक्टएबल शोल्डर बटन, तीन माइक, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट और जेबीएल के ऑडियो ट्यून जैसे फीचर्स शामिल हैं। Redmi K40 फोन IP53 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के साथ आता है।

Redmi K40 Gaming Edition की कीमत
बता दें कि यह फोन चीन में लॉन्च किया गया है। आइए आपको बताते हैं इस फोन की कीमत:

>> इस फोन के 6GB + 128GB मॉडल के बेस वर्जन की कीमत CNY 1,999 यानी लगभग 23,000 रुपये रखी गई है।

>>  K40 गेमिंग एडिशन के 8GB + 128GB कॉन्फ़िगरेशन वाले फोन की कीमत CNY 2,199 यानी लगभग 25,300 रुपये है।

>> वहीं फोन के 8GB + 256GB की कीमत CNY 2,399 यानी लगभग 27,600 रुपये रखी गई है।

ये भी पढ़ें:- सरकार अगले दो महीने Free में दे रही राशन, नहीं है Ration Card तो अब घर बैठे ऐसे बनवाएं

>> Redmi के 12GB + 128GB की कीमत CNY 2,399 यानी लगभग 31,100 रुपये है।

>> 12GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 2,699 (लगभग 31,100 रुपये) है।

>> फोन के Bruce Lee Special Edition के 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2799 (लगभग 32,300 रुपये) है।

>> यह फोन तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, सिल्वर, व्हाइट में मौजूद है। बताते चलें कि रेडमी K40 गेमिंग एडिशन की प्री-बुकिंग 30 अप्रैल से शुरू होगी।

Redmi K40 Gaming Edition के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। Redmi K40 गेमिंग एडिशन एंड्रॉयड 11 पर आधारित मीयूआई 12.5 पर काम करता है। बैटरी की बात करें तो इस फोन में 5,065 mAh की बैटरी दी गई है जो 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। Redmi K40 Gaming Edition में वैपर चैंबर लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है। फोन में JBL के स्पीकर्स दिए गए हैं।

फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए ग्राहकों को 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।