उत्तराखंड में अंगीठी की गैस में दम घुटने से किशोर की मौत

Teenager dies due to suffocation in gas stove in Uttarakhand
Teenager dies due to suffocation in gas stove in Uttarakhand
इस खबर को शेयर करें

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत से दुखद खबर सामने आई है । यहां पंतकोटली में अंगीठी की गैस लगने से 16 साल के किशोर की मौत हो गई। जबकि दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक पंतकोटली निवासी लीला राम के पुत्र विकास कुमार (16) शनिवार रात अपने घर में गांव के ही दो दोस्तों के साथ थर्टी फर्स्ट की पार्टी कर रहे थे। आंगन में जलाई गई अंगीठी के सामने दोस्तों ने देर रात तक जश्न मनाया। इसके बाद विकास और उसके दोस्त अंगीठी लेकर कमरे में ही सोने चले गए। रविवार सुबह करीब 9.30 बजे तक जब कमरा नहीं खुला, तो परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़कर खोला। अंदर कमरे में विकास समेत तीनों दोस्त बेसुध पड़े थे

परिजनों ने आनन- फानन में तीनों को लेकर राजकीय चिकित्सालय रानीखेत पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने विकास को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दो किशोरों, की हालत खतरे से बाहर बताई गई है । घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद किशोर का शव परिजनों को सौंप दिया है।