
Latest posts by Sandeep Chaudhary (see all)
- यूपी: 30 हजार में 12वीं और 80 हजार में बनाता था ‘इंजीनियर’, जारी की 5000 फर्जी मार्कशीट - October 2, 2023
- साहब! बीवी के कई-कई मर्दो के साथ बन गये थे संबंध, टोकने पर कहती चुपचाप… - October 2, 2023
- बड़ी साजिश नाकाम! राजस्थान में वंदे भारत ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश, रेलवे ट्रेक पर रखे पत्थर - October 2, 2023
मुजफ्फरनगर :13 अगस्त जिले के शिव मंदिर के पुजारी की पिता-पुत्र ने यहां कथित तौर पर पिटाई की जिसके बाद पुलिस ने उनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि दोनों आरोपी बृहस्पतिवार को रातेनपुरी पुलिस थाने के अंतर्गत आमेरपुर गांव में घुसे और महंत अमर दास मोथारी को कथित तौर पर पीटा।
पुलिस ने बताया कि गिरीश और उसके बेटे प्रिंस के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही बताया कि गिरीश को गिरफ्तार कर लिया गया है।