- जज के बंगले में मिला सांपों का परिवार, 150 से ज्यादा कोबारा पकड़े गए - October 14, 2024
- एक डीजे से कैसे जल उठा बहराइच, 10 प्वाइंट में जानिए पूरी कहानी - October 14, 2024
- महंगाई ने लगाई बडी छलांग, लांघ दी लक्ष्मण रेखा-सब्जियों के दामों ने फेरा पानी - October 14, 2024
नई दिल्ली. युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह इस समय काफी चर्चा में चल रहे हैं. वजह है उनके बयान. योगराज ने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अर्जुन तेंदुलकर को कोयला बताया है. कुछ दिन पहले उन्होंने एम एस धोनी को लेकर भी बयान देते हुए कहा था कि वह धोनी को कभी माफ नहीं करेंगे. क्योंकि उसने मेरे बेटे के साथ गलत किया है.
एक इंटरव्यू के दौरान योगराज सिंह से अर्जुन तेंदलुकर के बारे में पूछा गया. उन्होंने इसपर बात करते हुए कहा,” आपके कभी कोयले की खान में हीरा देखा है? वो कोयला है. निकालो पत्थर ही है. किसी तराशगिर के हाथ में डालो तो चमक के दुनिया को कोहिनूर बन जाता है. लेकिन अगर कोई व्यक्ति यहां तक पहुंच जाता है और उसे इसकी सही समझ नहीं होती है तो वह इसे खत्म कर देता है.”
योगराज सिंह की ट्रेनिंग में अर्जुन ने क्रिकेट सीखा है. बता दें कि योगराज सिंह को उनकी कड़ी ट्रेनिंग के लिए जाना जाता है. युवराज सिंह को लेकर भी योगराज क्रिकेट ट्रेनिंग के दौरान काफी कड़े रहते थे. युवराज सिंह के संन्यास के बाद योगराज सिंह ने स्वीकार किया था कि वह कभी-कभी युवराज पर बहुत कठोर होते थे, क्योंकि वह एक बात साबित करना चाहते थे. उन्होंने कहा था कि मैं अपने बेटे का शुक्रिया अदा करता हूं और मैं हमेशा उससे (युवराज) कहता हूं कि मुझे उस पर गर्व है.
धोनी को लेकर भी दिया था बयान
योगराज सिंह ने धोनी के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह महेंद्र सिंह धोनी को कभी माफ नहीं करेंगे. उन्होंने कहा था कि उसे शीशे में अपने चेहरे को देखना चाहिए. वह सच में एक बड़े क्रिकेटर हैं, लेकिन धोनी ने मेरे बेटे के खिलाफ जो किया था. वह ठीक नहीं था सब सामने आ रहा है. इसे जीवन में कभी माफ नहीं किया जा सकता है.