मुजफ्फरनगर में बचन सिंह कालोनी मे युवक को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। गत दिवस देर शाम थाना मंडी क्षेत्र के बचन सिंह कॉलोनी मे एक युवक को गोली मार देने की घटना से सनसनी फैल गई थी। जिसके बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने अपनी जांच पडताल शुरू कर दी थी। जिसके बाद आज युवक को गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने पकडकर घटना का खुलाशा कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रिंस और राहुल के बीच 2 साल पूर्व किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसकी खुन्नस निकालने के लिए आरोपी राहुल निवासी बचन सिंह कॉलोनी ने देर शाम घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया।

आपको बता दे कि गत दिवस देर शाम नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बच्चन सिंह कॉलोनी की गली नंबर 5 में प्रिंस पुत्र महिपाल नामक युवक को दोस्त के घर के बाहर खड़े हो कर बातचीत करने के दौरान गोली मार दी थी। गोली मारने के बाद युवक फरार हो गया। तलाश करने के बाद बचन सिंह कॉलोनी निवासी आरोपी राहुल को नई मंडी पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 315 बोर का देशी तमंचा भी बरामद किया है।