- महंगाई ने लगाई बडी छलांग, लांघ दी लक्ष्मण रेखा-सब्जियों के दामों ने फेरा पानी - October 14, 2024
- गोवा में युवती से रेट पूछ रहे थे UP के दो युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार - October 14, 2024
- BREAKING: 3 प्लेन-एक ट्रेन को बम से बमों से उड़ाने की धमकीः मच गया हडकंप - October 14, 2024
चंदौली. उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक भतीजे को अपनी ही चाची से बे-पनाह मोहब्बत हो गई, दोनों एक दूसरे के इतने दिवाने हो गए कि जब तक दो जिस्म एक जान नहीं हो जाते उनको चेन नहीं मिलता है, चार माह पहले भतीजे की एक कमसीन लड़की से शादी भी हो गई, लेकिन उसे चाची के साथ जो मजा आता था, वो सुख अपनी बीवी से भी नहीं मिलता था, उन्हें कई बार संबंध बनाते हुए भी घरवालों ने पकड़ लिया, जिसके बाद घर में हंगामा मचा तो भतीजा अपनी चाची को ही भगा ले गया।
दो बच्चों की मां से मोहब्बत
ये मामला यूपी के चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र में आनेवाले एक गांव का है। 26 साल के एक युवक की चार माह पहले ही सोनभद्र जिले की एक लड़की से 18 अप्रैल को शादी हुई थी। लेकिन वह चाची की चाहत में इस कदर दीवाना हुआ कि उसे बीवी का प्यार फीका लगने लगा, वह एक बार अपनी पत्नी को छोड़ सकता था, लेकिन चाची को किसी कीमत पर नहीं छोड़ना चाहता था। ऐसे में जब उसे लगा कि घर में हंगामा मच गया है, ज्यादा बात बढ़ी तो चाची से दूर होना पड़ सकता है, तो युवक ने बिना देर किए चाची को घर के बाहर बुलाया और लेकर भाग गया। हैरानी की बात तो यह है कि चाची दो बच्चों की मां है, इसके बावजूद दोनों के बीच ऐसे संबंध बन चुके हैं कि एक दूसरे को किसी कीमत पर छोड़ने को तैयार नहीं है।
अभी तक नहीं मिले चाची-भतीजे
रिश्तों को शर्मसार करने वाली इस घटना से जिले से लेकर पुलिस महकमें तक में हड़कंप मचा है। दोनों की तलाश में पुलिस ने कई जगह दबिश भी दी, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। चाची-भतीजे के घरवाले उन्हें रिश्तेदारी में भी तलाश रहे हैं, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल रहा है।