- महंगाई ने लगाई बडी छलांग, लांघ दी लक्ष्मण रेखा-सब्जियों के दामों ने फेरा पानी - October 14, 2024
- गोवा में युवती से रेट पूछ रहे थे UP के दो युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार - October 14, 2024
- BREAKING: 3 प्लेन-एक ट्रेन को बम से बमों से उड़ाने की धमकीः मच गया हडकंप - October 14, 2024
Anicka Vikhraman Exboyfriend Assaulted Her: दक्षिण फिल्मों की चर्चित एक्ट्रेस अनिका विक्रमण (Anicka Vikhraman) की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसे देख हर कोई शॉक्ड है. इस फोटो में अनिका की सूजी हुईं आंखें और शरीर पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं. यूजर्स एक्ट्रेस से लगातार सवाल कर रहे हैं कि उनके साथ आखिर हुआ क्या है.
अनिका ने अपनी ये फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं. साथ ही उन्होंने बताया है कि उनकी इस हालत का जिम्मेदार आखिर कौन है. दरअसल अनिका ने बताया कि उनके एक्स-बॉयफ्रेंड ने उनका ये हाल किया है. इस फोटो को देख अनिका के फैंस की चिंता काफी बढ़ गई है.
अनिका ने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘मेरे साथ जो हुआ, उसे अतीत में छोड़े जाने के बावजूद मुझे लगातार धमकी भरे फोन आ रहे हैं. मेरे परिवार पर लगातार कीचड़ उछाला जा रहा है. मैं बदकिस्मती से अनूप पिल्लई नाम के एक शख्स को डेट कर रही थी, लेकिन उसने मुझे मेंटली और फिजिकली बहुत टॉर्चर किया. मैंने उसके जैसा आदमी आज तक नहीं देखा. इतना सबकुछ होने के बाद भी वो मुझे धमकी दे रहा है. मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वो कभी ऐसा करेगा.’
इसके साथ ही अनिका (Anicka Vikhraman) ने आगे लिखा, ‘जब पहली बार उसने मुझे मारा था तब हम चेन्नई में थे. अपनी इस हरकत के बाद वो मैंने पैरों पर गिर कर रोने लगा था. मैं बेवकूफ थी जो उसे माफ कर दिया. दूसरी बार उनने मुझे बेंगलुरू में पीटा था तब मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी थी. उसने पुलिसवालों वालों को पैसा खिला दिया था और उन्होंने हमसे आपस में मामला सुलझाने के लिए कह दिया था. इसके बाद उसको मेरे ऊपर फिर से अटैक करने की हिम्मत मिल गई थी.’
बता दें, अनिका विक्रमन मलयालम फिल्म उद्योग में एक उभरती हुई अभिनेत्री हैं. बैंगलुरू में एक्ट्रेस का जन्म हुआ. उन्हें ‘विशमकरन’, ‘आईकेके’ और ‘एंगा पट्टन सोथू’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.