
- अभी अभीः मणिपुर में हालात बेकाबू, पुलिस स्टेशनों, अदालतों पर भीड़ का हमला, सुरक्षा बलों ने… - September 21, 2023
- खालिस्तानी सुक्खा हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासाः सिर में मारी 9 गोलियां, तरबूज की तरह फटी खोपडी, सामने आई ये वजह - September 21, 2023
- उर्फी ने मचा दिया बवाल, पहनी ऐसी ड्रेस, दिखा बैठी छिपाने वाली चीज, क्लिक करके देंखे - September 21, 2023
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कैसरगंज थाना क्षेत्र के टेपराहन पुरवा गांव में नवविवाहित जोड़ा अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। पुलिस ने बताया कि प्रताप (23) की पुष्पा (21) से 30 मई को शादी हुई थी और वह बुधवार को अपनी ससुराल पहुंची थी।
पुलिस के अनुसार, बुधवार देर रात सभी उत्सव और रस्मों के बाद दोनों अपने कमरे में सोने चले गए थे और गुरुवार सुबह बहुत देर तक जब दोनों बाहर नहीं आए तो दूल्हे की मां ने दरवाजा खटखटाया। जब अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो दोनों मृत पड़े मिले।
प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह ने बताया कि परिजनों की सूचना पर दंपती के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उनका कहना है कि शवों पर किसी तरह की चोट नहीं दिखी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने से पहले मौत के कारणों का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।