दुल्हन करती रही इंतजार, पति बोलाः मेरा जीजा मनायेगा सुहागरात, जैसे ही…

Akhilesh, who came to Muzaffarnagar, said a big thing on Jayant Chaudhary, said: In the greed of ministerial post...
Akhilesh, who came to Muzaffarnagar, said a big thing on Jayant Chaudhary, said: In the greed of ministerial post...
इस खबर को शेयर करें

पटना. बारात आयी, जयमाल भी हुआ. सभी रस्मों-रिवाजों के साथ लड़की के मांग में पति ने सेंदुर भी डाले. मांग भर जाने के बाद लड़की सुहागन भी बन गई. लेकिन, लड़की के जीवन में नहीं आया तो वह है सुहाग वाली रात, जिस रात का हर लड़का लड़की को इंतजार रहता है. आखिर शादी होने के बाद भी कभी पति का सुख नसीब क्यों नहीं हुआ इस नविवाहिता को. आइये जानते हैं एक सुहागन की इस दर्द भरी दस्तान को.

दरअसल लालगंज के एक गांव की लड़की की शादी मुजफ्फरपुर के अयाची ग्राम निवासी सुरेंद्र सिंह के बेटे अभिषेक कुमार से गाजे बाजे और पूरे हिन्दु रस्मों-रिवाजों के साथ साल 2021 में 31 मई को हुई. शादी के बाद लड़की विदा होकर ससुराल गयी. अब हर नव दाम्पति को जिस रात का वर्षों वर्षो से इंतजार रहता है. अभिषेक की नई नवेली दुल्हन को भी उस रात का यानी सुहागरात का इंतजार था.

पति की सच्चाई जानकर हैरान रह गयी पत्नी
सुहागरात को अभिषेक अपने पत्नी को वह प्यार नहीं दे सका, जिसका उसकी पत्नी इंतजार कर रही थी. हालांकि इस बात को उसकी पत्नी नजरअंदाज कर गयी. मगर समय दिन बीतता गया फिर भी उसकी पत्नी को उसका प्यार नहीं मिल पा रहा था. इस बात से नाराज अभिषेक की पत्नी ने एक रात जब शारीरिक सम्बन्ध बनाने की जिद्द ठानी तो वह रात उसके जीवन की काली रात बनकर सामने खड़ी हो गयी. उसकी मानें तो उसी रात उसे पता चला कि उसका पति नपुंसक है.

जीजा के साथ संबंध बनाने का दवाब दे रहा था पति
इस बात की जानकारी जब ससुराल वालों को दी तो ससुराल वाले ने अभिषेक की पत्नी को अभिषेक के जीजा के साथ शारीरिक संबंध बनाकर संतान पैदा कर वंश वृद्धि का दबाब बनाने लगे. अभिषेक के परिवार वाले किसी तरह केवल वंश वृद्धि चाहते थे मगर इस बात पर उसकी पत्नी राजी नहीं हुई, जिस कारण ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे. आखिरकार एक दिन मौका देख अभिषेक की पत्नी अपने मायके आ गयी और अपने मायके वालों को अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद यह पुरा मामला थाना पर पहुंचा और पीड़िता ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगायी है.