छत्तीसगढ़ की शान बढ़ाएगी 60 करोड़ की लागत से बनी इमारत, जानें- क्या है खासियत

The building built at a cost of Rs 60 crore will increase the pride of Chhattisgarh, know what is its specialty
The building built at a cost of Rs 60 crore will increase the pride of Chhattisgarh, know what is its specialty
इस खबर को शेयर करें

दुर्ग: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ वासियों को नया “छत्तीसगढ़ निवास” तोहफ़े के तौर पर मिलेगा. नई दिल्ली द्वारका के सेक्टर 13 में बने इस नए छत्तीसगढ़ निवास का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय से इसका वर्चुअल उद्घाटन करेंगे. इस नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास भवन की कुल लागत लगभग 60 करोड़ 42 लाख रुपये है. भवन में 61 कमरे, 13 सूट है जो की आधुनिकतम सुविधाओं से उपलब्ध है.

छत्तीसगढ़ वासियों के लिए दिल्ली में बना छत्तीसगढ़ भवन
पिछले तीन सालों में विभिन्न बाधाओं (जिसमें कोरोना काल) को पार कर छत्तीसगढ़ के निवासियों की सेवा के लिये देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका में एक नवनिर्मित “छत्तीसगढ़ निवास” तैयार किया गया है. विभिन्न सरकारी गैर सरकारी कार्य एवं चिकित्सा के लिए छत्तीसगढ़ से दिल्ली जाने वाले निवासियों की सुविधा मिले जिसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार कर रहे थे. हालांकि, पहले से छत्तीसगढ़ शासन के दो भवन “छत्तीसगढ़ भवन “चाणक्यपुरी व “छत्तीसगढ़ सदन“ सफ़दरजंग हॉस्पिटल के पास नई दिल्ली में अवस्थित है. लेकिन आधुनिक एवं छत्तीसगढ़ की बढ़ती हुई आवश्यकता की पूर्ति के लिए तीसरे भवन की आवश्यकता काफी दिनों से महसूस की जा रही थी.

सीएम बघेल आज दिल्ली में बने छत्तीसगढ़ निवास का करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीन साल पहले इसका शिलान्यास किया था. इसके लिए नई दिल्ली के द्वारका में नये “छत्तीसगढ़ निवास“ के निर्माण की परिकल्पना की गई और इसकी आधारशिला 19 जून 2020 को मुख्यमंत्री ने वर्चुअल शिलान्यास कर रखी थी. यह पहला मौका है कि जब पहली बार इस प्रकार की महत्वपूर्ण अत्याधुनिक भवन का निर्माण छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ से बाहर सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई है, जो छत्तीसगढ़ के विकास के लिए एक मील का पत्थर है. आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली में स्थित छत्तीसगढ़ निवास का करेंगे उद्घाटन.

जानिए छत्तीसगढ़ निवास भवन की क्या है खासियत
लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने बताया कि, छत्तीसगढ़ निवास के निर्माण के लिए 43 हजार 803 वर्गफीट भूमि 22.50 करोड़ रुपए में क्रय की गई है. नवा छत्तीसगढ़ निवास छत्तीसगढ़ संस्कृति और परंपराओं की स्पष्ट झलक दे रहा है. इसमें 13 स्यूट रूम, 61 कमरे, डायनिंग हॉल एंड वेटिंग सहित मीटिंग हॉल और कर्मचारियों के लिए आवासीय टावर का निर्माण किया गया है. भवन के निर्माण में पर्यावरण का भी ख्याल रखा गया है.

जानिए दिल्ली में कहां बना है छत्तीसगढ़ निवास
प्राइम लोकेशन नवनिर्मित छत्तीसगढ़ निवास द्वारका के प्राइम लोकेशन में स्थित है. इसके आस-पास भव्य माल, फ़ाइव स्टार होटल, ख़ूबसूरत पार्क, नया उत्तर प्रदेश भवन, अरुणाचल भवन, दिल्ली का सबसे बड़ा इस्कॉन टेंपल आदि के अलावा कनेक्टिविटी की दृष्टि से भी इसकी लोकेशन शानदार है. मात्र 13-15 मिनट में आप कनॉट प्लेस पहुँच सकते हैं. द्वारका सेक्टर 13 का मेट्रो इस नवनिर्मित भवन के पास में ही है.