TVS ने चुपके से लॉन्च कर दी दो धांसू सस्ती बाइक, कीमत सिर्फ इतनी

The captain of this country has been accused of raping a minor, has played cricket in IPL
The captain of this country has been accused of raping a minor, has played cricket in IPL
इस खबर को शेयर करें

TVS Apache 160 & Apache 180: टीवीएस मोटर कंपनी ने आज अपडेटेड अपाचे 160 और अपाचे 180 को भारत में लॉन्च कर दिया है. दोनों बाइक्स को पांच कलर ऑप्शन- पर्ल व्हाइट (नया), टी ग्रे, ग्लॉस ब्लैक (नया), रेसिंग रेड और मैट ब्लू में पेश किया गया है. नया 2022 TVS Apache 160 मॉडल तीन वेरिएंट्स- स्मार्टएक्सनेक्ट के साथ डिस्क, राइड मोड्स के साथ डिस्क और राइड मोड्स के साथ ड्रम ब्रेक में मिलेंगे, जिनकी कीमत क्रमशः 1,24,590 रुपये, 1,21,290 रुपये और 1,17,790 रुपये है. यह कीमतें एक्स शोरूम हैं. वहीं, नया 2022 TVS Apache 180 मॉडल राइड मोड्स और SmartXonnect के साथ सिंगल डिस्क वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत 1,30,590 रुपये है.

सभी वेरिएंट्स की कीमतें

— 2022 TVS Apache 160 Disc BT वेरिएंट- 1,24,590 रुपये
— 2022 TVS Apache 160 Disc वेरिएंट- 1,21,290 रुपये
— 2022 TVS Apache 160 Drum वेरिएंट- 1,17,790 रुपये
— 2022 TVS Apache 180 Disc BT वेरिएंट- 1,30,590 रुपये

दोनों मोटरसाइकिलें पहले से हल्की हुई है. नई अपाचे आरटीआर 160 का वजन 2 किलो कम हुआ है जबकि अपडेटेड अपाचे आरटीआर 180 का वजन 1 किलो घटा है. कंपनी का कहना है कि नई 2022 TVS Apache 160 और Apache 180 में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ TVS का SmartXonnect सिस्टम मिलता है. बाइक तीन राइडिंग मोड्स के साथ आती हैं, जिनका नाम है – रेन, अर्बन और स्पोर्ट है.

डिजाइन में बदलाव की बात करें तो नई टीवीएस अपाचे 160 और अपाचे 180 में नए एलईडी हेडलैंप और टेललैंप के साथ नए सिग्नेचर 3डी एलिमेंट दिए गए हैं. दोनों मॉडल सेगमेंट-फर्स्ट वॉयस असिस्टेंस सिस्टम से लैस हैं. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और स्मार्टएक्सोनेक्ट टेक्नोलॉजी के साथ ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, गियर पोजिशन इंडिकेटर, गियर शिफ्ट असिस्ट, रेस टेलीमेट्री, लैप टाइमर मोड, क्लस्टर इंटेंसिटी कंट्रोल और क्रैश अलर्ट सिस्टम मिलता है.