मध्य प्रदेश में आटा-दाल के भाव पर केंद्र की नजर, 30 जिलों से रोज मांगी जा रही भावों की सूची

The Centre is keeping an eye on the prices of flour and pulses in Madhya Pradesh, the list of prices is being sought daily from 30 districts
The Centre is keeping an eye on the prices of flour and pulses in Madhya Pradesh, the list of prices is being sought daily from 30 districts
इस खबर को शेयर करें

इंदौर। आपके शहर में आटा, दाल, तेल, शकर के साथ आलू-प्याज, बेंगन, टमाटर के क्या दाम है? केंद्र सरकार हर दिन यह जानकारी तलब कर रही है। इंदौर ही नहीं उज्जैन, शाजापुर जैसे आसपास के जिलों से भी हर दिन जरुरी वस्तुओं के दाम दिल्ली भेजे जा रहे हैं। जानकारी दिल्ली तक भेजने की जिम्मेदारी खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के जिम्मे हैं।

केंद्र सरकार की सख्त निगरानी
त्योहारी मौसम में मंहगाई न भड़के इसलिए केंद्र सरकार ने सख्त निगरानी शुरू की है। सरकार का पूरा ध्यान खाद्य पदार्थों पर है। पांच-दस नहीं बल्कि पूरी 38 वस्तुओं के दामों की जानकारी हर दिन ली जा रही है। पहले प्रमुख शहरों से दाम जाते अब छोटे-छोटे जिलों को भी जोड़ लिया गया है।

मॉनिटरिंग सिस्टम में बदलाव
1 अगस्त से ही सरकार ने प्राइज मानिटरिंग सिस्टम में बदलाव किया है। अधिकारी हर दिन के दामों की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से दिल्ली के खाद्य एवं नागरिक उपभोक्ता मंत्रालय को फीड कर रहे हैं। खास बात ये है कि इंदौर, भोपाल, ग्वालियर जैसे बड़े शहरों से नहीं अब छोटे-छोटे जिला मुख्यालयों से दाम के आंकड़े सरकार ले रही है।

लिस्ट में 16 वस्तुओं को और जोड़ा
इंदौर के आसपास के सभी जिलों को प्राइज मानिटरिंग में शामिल कर लिया गया है। मप्र के करीब 30 जिला मुख्यालयों से दामों की जानकारी ली जा रही है। 1 अगस्त से पहले तक आवश्यक वस्तुओं की सूची जिसके दामों की जानकारी सरकार ले रही थी वे सिर्फ 22 थी। 1 अगस्त से इसमें सरकार ने बैंगन, बाजरा, रागी, अंडा, सूजी, बेसन, मैदा, घी, काली मिर्च, धनिया, जीरा, लाल मिर्च, हल्दी और केला जैसे 16 वस्तुओं को जोड़ा है। जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक मोहन मारू के अनुसार अभी प्रदेश के लगभग 30 जिलों से आंकड़े लिए जा रहे हैं। आगे सभी जिलों को जोड़ने की योजना है।वस्तुओं की सूची भी बढ़ गई है।