‘कंपनी ने इतना काम कराया कि मर गई मेरी बेटी’, बॉस पर जमकर बरसीं पुणे की युवती की मां

'The company made my daughter work so much that she died', mother of a young girl from Pune lashed out at the boss
'The company made my daughter work so much that she died', mother of a young girl from Pune lashed out at the boss
इस खबर को शेयर करें

महाराष्ट्र के पुणे में एक 26 वर्षीय युवती की मौत हो गई। वह पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट थीं। अब युवती के परिवार के आरोप हैं कि ज्यादा काम के बोझ के चलते उनकी बेटी ने जान गंवा दी। इस संबंध में उनकी मां ने भारत में कंपनी के प्रमुख को पत्र लिखकर भी जमकर नाराजगी जाहिर की है। साथ ही उनका दावा है कि बेटी के अंतिम संस्कार के समय भी दफ्तर से कोई भी शामिल नहीं हुआ। हालांकि, अब तक साफ नहीं है कि युवती की मौत की वजह क्या है।

न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, बिग 4 अकाउंटिंग फर्म में से एक EY की पुणे शाखा में काम करने वाली 26 वर्षीय एना सेबेस्टियन पिरेयिल की मौत हो गई। वह केरल से थीं। इस संबंध में एना की मां अनीता ऑगस्टीन ने भारत में कंपनी के प्रमुख राजीव मेमानी को पत्र लिखा है। उन्होंने ज्यादा काम को बढ़ा चढ़ाकर दिखाने के लिए कंपनी की निंदा की है। साथ ही उन्होंने बताया है कि कैसे उनकी बेटी कंपनी ज्वाइन करने के बाद हमेशा काम के बोझ में रहती थी। एना ने मार्च 2024 में ही कंपनी ज्वाइन की थी।

रिपोर्ट के अनुसार, मां का कहना है कि पहली नौकरी होने के कारण एना बगैर थके कंपनी की उम्मीदों को पूरा करने में लगी रही, लेकिन इसका असर उसकी शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य पर हुआ। उनका कहना है, ‘वह ज्वाइनिंग के कुछ समय बाद ही एन्जाइटी, नींद नहीं आने, तनाव जैसी परेशानियों का सामना करने लगी, लेकिन काम करती रही। उसका मानना था कि कड़ी मेहनत डटे रहना सफलता पाने का रास्ता हैं।’

युवती की मां का यह भी दावा है कि काम के बोझ के चलते कई कर्मचारियों ने इस्तीफा भी दे दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘उसका मैनेजर क्रिकेट मैच के दौरान कई बार मीटिंग्स का समय बदल देता था और दिन के अंत में काम सौंपता था, जिसकी वजह से तनाव और बढ़ जाता था। एक ऑफिस पार्टी के दौरान एक सीनियर ने मजाक भी किया था कि वह अपने मैनेजर के साथ काम करने में मुश्किलों का सामना कर रही है, जो दुर्भाग्य से सच्चाई बन गई।’

उन्होंने एक घटना का भी जिक्र किया, जहां एना के बॉस ने रात में एक काम सौंपा जो सुबह तक पूरा किया जाना था। रिपोर्ट के मुताबिक, ऑगस्टीन ने बताया, ‘उसके असिस्टेंट मैनेजर ने रात में कॉल किया और काम सौंपा, जिसे अगली सुबह तक पूरा किया जाना था। इस वजह से उसके पास रिकवर करने या आराम करने का थोड़ा भी समय नहीं बचा। जब उसने अपनी चिंता बताई, तो जवाब मिला कि तुम रात में काम कर सकती हो, यही हम सभी करते हैं।’

बेटी के हाल बताए रिपोर्ट के अनुसार, ऑगस्टीन का कहना है, ‘एना बहुत थकी हुई अपने कमरे में लौटती थी। कई बार बगैर कपड़े बदले ही बिस्तर पर गिर जाती थी, जहां उसके पास और रिपोर्ट्स के लिए मैसेज आते थे। वह डेडलाइन को पूरा करने के लिए पूरे प्रयास कर रही थी। वह लड़ना जानती थी और आसानी से हार नहीं मानती। हमने उसे नौकरी छोड़ने के लिए कहा, लेकिन वह सीखना चाहती थी और नए अनुभव लेना चाहती थी। हालांकि, दबाव उसके लिए भी ज्यादा साबित हुआ।’

क्या थी मौत की वजह हालांकि, अब तक एना की मौत की वजह साफ नहीं हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, ईमेल में बताया गया है कि मौत से कुछ हफ्तों पहले उसने सीने में परेशानी होने की बात कही थी। अगस्टीन ने कहा, ‘हम उसे पुणे में अस्पताल ले कर गए। उसकी ईसीजी नॉर्मल थी। कार्डियोलॉजिस्ट ने हमारे डर दूर किए और बताया कि वह पर्याप्त नींद नहीं ले रही हैं और देर से भोजन कर रही हैं। उन्होंने कुछ एंटासिड्स दिए, जिसकी वजह से हमें भरोसा हुआ कि कुछ गंभीर नहीं है।’ एना की 20 जुलाई को मौत हो गई थी।