हलवाई ने लगाया जोरदार तड़का, सजे धजे टेंट से दिखने लगा खुला आसमान

The confectioner made a strong tadka, the open sky became visible from the decorated tent; people are making such comments
The confectioner made a strong tadka, the open sky became visible from the decorated tent; people are making such comments
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: खाना बनाने को एक कला माना जाता है। किसी आर्ट को बनाने में जिस तरह से सावधानियों को बरतना जरूरी है, उसी तरह खाना बनाने के दौरान भी सावधानियों की जरूरत होती है। मगर जैसे ही ध्यान हटा खाने के स्वाद बिगड़ सकता है। रसोई के दौरान ध्यान के भटकने से कई परेशानियां भी खड़ी हो जाकी हैं। इसी तरह की घटनाओं से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। हाल ही में एक शख्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। खाना बनाने के लिए उस व्यक्ति ने तंबू जला दिया। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हंस-हंसकर लोट-पोट हो रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक व्यक्ति एक पाक विशेषज्ञ की तरह खाना पकाने की तैयारी करता है। वह चूल्हे पर एक बड़ा बर्तन रखता है और खाना पकाने लगता है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बड़े से पैन में सारी सामग्री पक चुकी है। इसी क्रम में वह दूसरे चूल्हे पर एक छोटे बर्तन में तेल डालकर उसे गर्म करता है। ऐसा मालूम होता है कि वह व्यक्ति तड़का लगाने वाला है। वह चूल्हे से बर्तन को उठाता है और बड़े से पैन में डाल देता है। इस दौरान पैन से जोरदार आग की लपटें निकल पड़ती हैं।

जैसे ही आग लगती है वह व्यक्ति डर जाता है और बर्तन को पैन में गिरा कर भाग जाता है। इस दौरान पैन से निकली आग की लपटें इतनी जोरदार थी कि जिससे ऊपर का तम्बू भी जल गया। अंत में आदमी धीरे-धीरे पैन के पास पहुंचता है। मगर इस दौरान नुकसान हो चुका होता है।