मौत का ऐसा भयानक मंजर चीख उठा देश, चारों और बिछी लाशें ही लाशें, पीएम मोदी से लेकर…देंखे तस्वीरें

The country screamed such a terrible scene of death, only the dead bodies were lying all around, from PM Modi ... see photos
The country screamed such a terrible scene of death, only the dead bodies were lying all around, from PM Modi ... see photos
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। दिल्ली के मुंडका की इमारत में शुक्रवार को भीषण आग लग गई. आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई. सभी शव बरामद कर लिए गए हैं. अब तक 100 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. चीफ फायर ऑफिसर अतुल गर्ग ने कहा कि अब भी बिल्डिंग में 30 से 40 लोगों के फंसे होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि रेस्क्यू का काम लगभग पूरा हो गया है. रेस्क्यू करने के लिए हमने 100 कर्मचारियों की एक टीम लगाई है. अभी फायर डिपार्टमेंट की टीम बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर सर्च अभियान चला रही है. आग लगने की घटना का जैसे ही पता चला था दमकल की 27 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.

The country screamed such a terrible scene of death, only the dead bodies were lying all around, from PM Modi ... see photos
The country screamed such a terrible scene of death, only the dead bodies were lying all around, from PM Modi … see photos

बिल्डिंग में फंसे हुए 12 घायलों को संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मुंडका इलाके में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है. बता दें कि डीएम ऑफिस ने 011-25195529, 011-2 5100093 औऱ 7982661695 नंबर जारी किया है.

The country screamed such a terrible scene of death, only the dead bodies were lying all around, from PM Modi ... see photos
The country screamed such a terrible scene of death, only the dead bodies were lying all around, from PM Modi … see photos

कंपनी मालिक हिरासत में
कंपनी के मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल को हिरासत में लिया गया है. हालांकि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. वरुण गोयल और सतीश गोयल को दिल्ली पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है.

The country screamed such a terrible scene of death, only the dead bodies were lying all around, from PM Modi ... see photos
The country screamed such a terrible scene of death, only the dead bodies were lying all around, from PM Modi … see photos

मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये
आग में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) की ओर से दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.

The country screamed such a terrible scene of death, only the dead bodies were lying all around, from PM Modi ... see photos
The country screamed such a terrible scene of death, only the dead bodies were lying all around, from PM Modi … see photos

पीसीआर कॉल से हुई जानकारी
आज शाम 04.45 बजे एक ऑफिस में आग लगने की घटना के संबंध में पुलिस स्टेशन मुंडका में एक पीसीआर कॉल आई. कॉल की सूचना पर स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लोगों को बचाने में लग गई. पुलिस अधिकारियों ने इमारत की खिड़कियां तोड़कर लोगों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

The country screamed such a terrible scene of death, only the dead bodies were lying all around, from PM Modi ... see photos
The country screamed such a terrible scene of death, only the dead bodies were lying all around, from PM Modi … see photos

कुछ लोग इमारत से कूद गए
दिल्ली फायर ब्रिगेड सेवा के उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील चौधरी ने कहा कि कुछ लोग जान बचाने के लिए इमारत से कूद गए, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक फायर कर्मचारी ने ‘आज तक’ से बताया कि हमने तकरीबन 300-350 लोगों को बाहर निकाला है.

मुंडका की इमारत में लगी भीषण आग
आग की घटना इमारत की पहली मंजिल से शुरू हुई
शुरुआती पूछताछ में पता चला कि यह इमारत 3 मंजिला है और आमतौर पर कंपनियों को ऑफिस स्पेस मुहैया कराने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कमर्शियल बिल्डिंग है. आग की घटना इमारत की पहली मंजिल से शुरू हुई.

The country screamed such a terrible scene of death, only the dead bodies were lying all around, from PM Modi ... see photos
The country screamed such a terrible scene of death, only the dead bodies were lying all around, from PM Modi … see photos

150 से ज्यादा लोग अंदर काम कर रहे थे
जब आग लगी, तब 150 से ज्यादा लोग अंदर काम कर रहे थे. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. लोग तुरंत बाहर भागे. आग इतनी विकराल थी कि दूर तक धुंआ देखा गया. सबसे पहले एक महिला का शव बरामद किया गया था. मौके पर काम करने वाले मजदूरों के रिश्तेदारों का कहना है कि अभी तक किसी के बारे में कुछ जानकारी नहीं मिल सकी है. वहीं, फायर ब्रिगेड का कहना है कि अभी तीसरी मंजिल पर सर्च जारी है.

आग लगने के कारणों का का पता नहीं चला सका

गर्मी के मौसम में लगातार आग लगने की घटना सामने आ रही है. लेकिन ये आग किस वजह से लगी, क्या कारण रहे, इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है. चश्मदीदों के मुताबिक स्थानीय लोगों ने पहुंचकर सबसे पहले राहत और बचाव कार्य शुरू किया.

फायर कर्मचारी ने बताया कि लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी धुंए से हुई. इसके अलावा फायर कर्मचारियों को भी रेस्क्यू करने में धुंए से सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा.

The country screamed such a terrible scene of death, only the dead bodies were lying all around, from PM Modi ... see photos
The country screamed such a terrible scene of death, only the dead bodies were lying all around, from PM Modi … see photos

आग लगने के बाद उसकी गर्मी से लगातार राहत और बचाव कार्य में दिक्क्त हो रही है. आग की लपट इतनी खतरनाक है कि फायर फाइटर को रेस्क्यू में परेशानी हो रही है.

एसडीएम बोले- डेड बॉडी की पहचान करना मुश्किल

संजय गांधी अस्पताल पहुंचे एसडीएम पटेल नगर जितेंद्र कुमार ने बताया कि डेड बॉडी इतनी बुरी तरह से जल चुकी हैं कि पहचान करना मुश्किल हो रहा है. यहां कई डेड बॉडी हमने देखी हैं. हमने पहचान करने के लिए फोरेंसिक की टीम बुलाई है, उसी से डेड बॉडी की शिनाख्त हो पाएगी. 12 घायल आए थे, जिनको इलाज के बाद घर जाने दिया गया है.

The country screamed such a terrible scene of death, only the dead bodies were lying all around, from PM Modi ... see photos
The country screamed such a terrible scene of death, only the dead bodies were lying all around, from PM Modi … see photos

एजेंसियों को ऑपरेशन में ये परेशानी हो रही

एनडीआरएफ की टीम ने कहा कि घटनास्थल पर लगातार आग को कंट्रोल करने और सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. इमारत के अधिक गर्म होने के कारण एनडीआरएफ और दिल्ली फायर सर्विस को ऑपेरशन में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

राष्ट्रपति ने शोक व्यक्त किया
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास इमारत में लगी आग की घटना पर शोक व्यक्त किया है.

The country screamed such a terrible scene of death, only the dead bodies were lying all around, from PM Modi ... see photos
The country screamed such a terrible scene of death, only the dead bodies were lying all around, from PM Modi … see photos

पीएम नरेंद्र मोदी ने जताया दुख
इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम ने ट्वीट में लिखा, दिल्‍ली में भीषण आग के कारण लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

केजरीवाल का ट्वीट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, इस दुखद घटना के बारे में जानकर स्तब्ध और आहत हूं.