अभी अभीः मुजफ्फरनगर में खेत में पडी इस कुख्यात गैग के शूटर की लाश, मचा हडकंप

The dead body of this infamous gag shooter lying in the field in Muzaffarnagar, created a stir
The dead body of this infamous gag shooter lying in the field in Muzaffarnagar, created a stir
इस खबर को शेयर करें

मुज़फ्फरनगर। जिला कारागार के बंदी रक्षक चुन्नी लाल के हत्यारोपी विक्की त्यागी के शार्प शूटर का शव ईख के खेत मे मिलने से सनसनी फैल गई । सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

पुलिस ने बताया कि जनपद के कुख्यात बदमाश रहे विक्की त्यागी गैंग का सोनू त्यागी पुत्र इंद्रजीत त्यागी शॉप शूटर था। इसने विक्की त्यागी के इशारे पर मुज़फ्फरनगर जेल के बंदी रक्षक चुन्नी लाल की जेल के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी थी । बताया जाता है की कुछ माह पूर्व भी चरथावल पुलिस ने तमंचे के साथ लूट की योजना बनाने के आरोप में इसको जेल भेजा था। कुछ दिन पूर्व ही यह जेल से छूटकर आया था। सोनू चरथावल थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। देर रात ग्राम चोकडा में ईख के खेत मे सोनू का शव पड़ा मिला, जिसकी सूचना चरथावल पुलिस को मिली सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सुचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोनू के आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।