
- छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी - September 21, 2023
- प्रियंका गांधी ने किया छत्तीसगढ़ का दौरा, महिलाओं के साथ सुवा नृत्य में लिया हिस्सा - September 21, 2023
- पहले बीबी-बच्चों को दिया जहर, फिर खुद भी कर लिया सुसाइड, मध्यप्रदेश में चार शव मिलने से मचा हड़कंप - September 21, 2023
गाज़ियाबाद। जिले में नशामुक्ति केंद्र के संचालक ने एक नशेड़ी की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के बाद हत्यारे पहले युवक के शव को मुजफ्फरनगर ले गए और एक खेत में दफना दिया. उसके बाद उसे वहां से निकालकर गंगानहार में फेंक दिया। भोपुरा के पास डिफेंस कॉलोनी में नशामुक्ति केंद्र चलाया जा रहा है। दिल्ली के सदर बाजार निवासी भारत भूषण को उसके पिता प्रेमचंद ने गत 18 जुलाई को भर्ती कराया था. शांकी के नाम से भी जाना जाता है। प्रेमचंद 23 जुलाई को अपने बेटे से मिलने केंद्र गए तो उनके संचालक सौरभ त्यागी ने झूठी कहानी सुनाई और कहा कि उनका बेटा बिना किसी को बताए चला गया. एसपी (सिटी-2) ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में उनके पिता ने टीला मोड थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
नशामुक्ति केंद्र के संचालक सौरभ त्यागी ने जांच के दौरान पुलिस को बताया कि शंकी शराब की मांग कर गाली गलौज कर रहा था. सौरभ ने कहा कि गुस्से में उसने और उसके बेटे ने उसे डंडे से पीटा। जिससे उसके सिर में चोट लग गई और उसकी मौत हो गई। उन्होंने पुलिस को बताया कि मुजफ्फरनगर जिले के सोहजानी तगान गांव में पहले शव को एक खेत में दफनाया गया था. इसके बाद 27 जुलाई को आरोपी ने शव को गड्ढे से निकालकर गंगा नहर में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी सौरभ को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल कार को जब्त कर लिया है।