- आपत्तिजनक हालत में मिले प्रेमी प्रेमिका…पति ने पूरे गांव के सामने उतारे कपड़े और दी ऐसी सजा… - September 13, 2024
- कुंवारे लड़कों का यूरिन इकट्ठा कर रहा चीन, स्कूलों में रखी गईं बाल्टियां, वजह जानकर हिल जाएंगे आप.. - September 13, 2024
- बेटी ने खोली कुंडी, प्रेमी ने दिया इंजेक्शन…डॉक्टर से सीखा तरीका, बीवी ने… - September 13, 2024
जयपुर. पीएम नरेन्द्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव राजस्थान पर जबर्दस्त तरीके मेहरबान हैं. इसके चलते रेलवे के क्षेत्र में राजस्थान को लगातार विकास की सौगातें मिलती जा रही है. इसी कड़ी में राजस्थान के और 21 रेलवे स्टेशनों का पुनरुद्धार किया जाएगा. सोमवार को पीएम मोदी ने इनके विकास की आधारशिला रखी. इतना ही नहीं राजस्थान को 112 रेलवे अंडरपास और ओवरब्रिज भी मिलने जा रहे हैं. राजस्थान में रेलवे के क्षेत्र में जबर्दस्त तरीके से काम हो रहा है.
राजस्थान के जिन 21 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प होने जा रहा है उनमें सीएम भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर का रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं. इन रेलवे स्टेशनों में अजमेर, पाली मारवाड़, सांगानेर, ब्यावर, फतेहनगर, जवाई बांध, रानी, सोमेसर, गोगामेड़ी, रायसिंहनगर, दौसा, फतेहपुर शेखावाटी, खैरथल, नीमकाथाना, राजगढ़, डीग, धौलपुर, गोविंदगढ़, खेड़ली, बूंदी और झालावाड़ सिटी रेलवे स्टेशन शामिल है. सोमवार को हुए इस कार्यक्रम में राजस्थान कैबिनेट के दिग्गज नेता शामिल हुए थे. कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा और दोनों डिप्टी सीएम शामिल हुए थे.
सीएम भजनलाल शर्मा सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से आते हैं. सांगानेर में अभी एक छोटा सा रेलवे स्टेशन है. वहां से चुनिंदा ट्रेनें ही गुजरती हैं. वहां अभी सिर्फ 2 लाइनें हैं. लेकिन अब ये रेलवे स्टेशन लगभग 120 करोड़ रुपये की लागत से भव्य बनने जा रहा है. पीएम नरेन्द्र मोदी ने जिस समय इसकी घोषणा की उस दौरान सांगानेर रेलवे स्टेशन पर सीएम भजनलाल शर्मा भी मौजूद थे.
रेलवे के इस बड़े कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी वीसी के जरिए जुड़े थे और राजस्थान के लिए सौगातों की झड़ी लगा दी. पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में 19 हजार करोड़ की लागत से देशभर के 553 रेलवे स्टेशनों के होने वाले पुनर्विकास की आधारशिला रखी थी. इसके तहत कुल 41 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया था.
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव राजस्थान के ही रहने वाले हैं. लिहाजा राजस्थान को रेलवे में इसका फायदा लगातार मिल रहा है. सोमवार को जिन 21 रेलवे स्टेशनों की विकास की घोषणा की गई है उनकी अब जल्द ही सूरत बदल जाएगी. राजस्थान में इनके अलावा जयपुर और जैसलमेर समेत ऐसे कई रेलवे स्टेशन है जिनके पुनरुद्धार का काम पहले से ही चल रहा है. फिलहाल जयपुर रेलवे स्टेशन का काम तेजी से चल रहा है. हालांकि इस काम की वजह से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन रेलवे का कहना है काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा.