
- मायावती का सपना पूरा करेगी भाजपा! वेस्ट यूपी होगा देश का नया राज्य, मुश्किल में जयंत और अखिलेश - October 2, 2023
- BJP की केंद्रीय चुनाव की समिति बैठक में राजस्थान को लेकर बड़ा फैसला, 54 नामों पर लगी मुहर-यहां देंखे - October 2, 2023
- राजस्थान में आज पीएम मोदी की सभा, सांवलिया सेठ के दर्शन कर जनता को देंगे तोहफा - October 2, 2023
नई दिल्ली। shukra gochar शुक्र ग्रह का 30 मई को चंद्रमा की राशि कर्क में गोचर हो रहा है, जिसका असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। शुक्र ग्रह को धन और विलासिका का कारक माना जाता है और इस गोचर कई राशियों को धनलाभ के अलावा वैवाहिक सुख प्रदान करेगा। बता दें कि शुक्र ग्रह इस समय मिथुन राशि में विराजमान हैं और 30 मई 2022 को शाम 7।51 बजे चंद्रमा की राशि कर्क में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिसका 3 राशियों पर सीधा असर पड़ेगा और उनके लिए धनलाभ के योग बन रहे हैं।
शुक्र गोचर से बनने जा रहा धन योग
shukra gochar शुक्र ग्रह को कर्क राशि में गोचर से धन योग बनने जा रहा है, क्योंकि शुक्र ग्रह को धन और विलासिता का कारक माना गया है। शुक्र ग्रह के गोचर से तीन राशियों को बेहद लाभ होगा और उनपर जमकर पैसा बरसेगा। इसके अलावा शुक्र ग्रह को रोमांस और वैवाहिक सुख का अधिपति माना जाता है और इस गोचर से कुछ राशियों के जीवन में प्यार और रोमांस की प्राप्ति होगी।
मिथुन राशि को धन अर्जित करने में मिलेगी सफलता
शुक्र ग्रह का मिथुन राशि से कर्क राशि में गोचर हो रहा है और इस वजह से मिथुन राशि के जातकों को इसका जबरदस्त फायदा होगा। मिथुन राशि के जातकों को गोचर की की वजह से पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं। इसके अलावा मिथुन राशि वालों को बुद्धि के बल पर धन अर्जित करने में भी सफलता मिल सकती है।
कर्क राशि वालों के खुलेंगे धन कमाई के सारे द्वार
शुक्र ग्रह को गोचर कर्क राशि में होने वाला है और इस वजह से कर्क राशि के जातकों के कमाई के सारे द्वार खुलेंगे। इसके अलावा कर्क राशि वालों को अचानक धन लाभ का भी योग बन रहा है। इसके साथ ही कर्क राशि के लोगों के आय के स्त्रोत बढ़ेंगे और खर्चों में कमी आएगी, इस वजह से धन में वृद्धि होगी।
कन्या राशि की धन से जुड़ी हर समस्या होगी खत्म
शुक्र गोचरका जबरदस्त फायदा कन्या राशि के जातकों को भी हो सकता है। गोचर से कन्या राशि वालों पर मां लक्ष्मी की कृपा होगी और धन से जुड़ी हर समस्या खत्म हो सकती है। इसके साथ ही कन्या राशि के जातकों के लिए सैलरी में बढ़ोतरी और प्रमोशन के भी योग बन रहे हैं।