- पिता की हवस का शिकार हुई 22 साल की बेटी, आपबीती सुनकर पुलिस भी हैरान - October 10, 2024
- एक पंखा, दो बल्ब और टीवी… बिजली बिल भेज दिया 1.9 लाख रुपये का, परेशानयुवक ने कर ली आत्महत्या - October 10, 2024
- Ratan Tata: रतन टाटा दे गए जिंदगी की अहम सीख, इन कोट्स को जीवन में उतार लिया तो कभी नहीं टूटेगी हिम्मत - October 10, 2024
दुनिया में लोग कई तरह के जानवरों को पालते हैं. इन पालतू जानवरों से इंसान का मन बहल जाता है. सभी जानवरों में कुत्ते और बिल्ली सबसे ज्यादा पाले जाते हैं. लेकिन रुस में रहने वाली यूलिया मिनिना को अंदाजा नहीं था कि जिसे वो छोटी मासूम बिल्ली (Tiny Pussy Turns Big) समझ खरीद रही है वो आगे विशाल दैत्य जैसी दिखने लगेगी. यूलिया (Yulia Minina) की पालतू बिल्ली सिर्फ दो साल में इतनी बड़ी हो गई है कि लोग उसे कुत्ता समझ बैठते हैं.
अपना मन बहलाने के लिए खरीदी गई पालतू बिल्ली की वजह से रुस की यूलिया चर्चा में आ गई है. दो साल पहले उसने एक पेट शॉप से केफिर (Kefir) को खरीदा था. उस समय केफिर काफी छोटी थी. मासूम सी केफिर को देखकर यूलिया उसे घर ले आई. लेकिन उसे क्या पता था की आज छोटी सी केफिर कुछ समय में विशालकाय कुत्ते जैसी हो जाएगी? रुस के स्टारी ओसकॉल में रहने वाली केफिर अभी दो साला की है और इतनी बड़ी हो चुकी है कि कई लोग उसे कुत्ता समझ बैठते हैं.
लोगों को बिल्ली के साइज ने किया हैरान
यूलिया के मुताबिक़, केफिर का वजन करीब साढ़े 12 किलो है. लेकिन सबसे ज्यादा ताज्जुब की बात तो ये है कि अभी केफिर बड़ी हो ही रही है. मात्र दो साल की केफिर का वजन साढ़े 12 किलो है. अभी ये तीन से चार साल तक और बड़ी होगी. यानी इसका वजन और इसका साइज अभी और बढ़ सकता है. यूलिया के मुताबिक़, उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उसकी मासूम सी छोटी कैट इतनी बड़ी हो जाएगी. इस विशालकाय बिल्ली को देखकर कई लोग डर भी इसे दैत्य तक कह डाला.
कई लोग समझ बैठते हैं कुत्ता
केफिर के बारे में डिटेल देते हुए यूलिया ने कहा कि वो काफी मिलनसार है. अगर घर में कोई गेस्ट आता है तो वो सबसे काफी प्यार से पेश आती है. हलांकि, कोई भी अनजान इंसान उसे कुत्ता समझ बैठता है. लेकिन जैसे ही पता चलता है कि वो असल में बिल्ली है, वो कन्फ्यूज हो जाता है. यूलिया ने केफिर की एक और आदत लोगों के साथ शेयर की. उसने बताया कि केफिर रात को उसके ऊपर चढ़कर सोती है. जब वो छोटी थी तब कोई दिक्कत नहीं थी. लेकिन अब इतनी बड़ी हो जाने की वजह से उसके वजन से सोने में दिक्कत होती है. हालांकि, केफिर से यूलिया काफी प्यार करती है.