
- कनाडा की ‘इकोनॉमी’ का गुब्बारा फूटा, हजारों लोग छोड़ रहे देश; आखिर ऐसी क्या आफत आ पड़ी - December 10, 2023
- उत्तराखंड में 70 दिन से लापता है घर का इकलौता बेटा, बेबस मां-पिता ने दी खुदकुशी की चेतावनी - December 10, 2023
- फिर दस्तक देने वाला है पश्चिमी विक्षोभ, हिमाचल में जोरदार बर्फबारी और बारिश का अलर्ट - December 10, 2023
भारत में शादियों का सीजन एक बार फिर शुरू हो गया है. शादियों के बहुत सारे मजेदार वीडियो हमें सोशल मीडिया पर देखने को मिलते रहते हैं. कई बार इन वीडियो को देखकर मजा आ जाता है. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आपका दिल भी खुश हो जाएगा.
दुल्हन के कंधे पर दूल्हे ने रखा था हाथ
वायरल वीडियो बहुत ही ज्यादा प्यारा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा और दुल्हन मंडप में बैठे हुए हैं. दूसरी तरफ पंडितजी मंत्रोच्चार करके दोनों की शादी करवा रहे हैं. इस दौरान दूल्हा अपनी दुल्हन के कंधे पर हाथ रखकर बैठा हुआ है. तभी पंडितजी कुछ ऐसा कह देते हैं, जिससे वहां बैठे सारे लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
पंडित जी ने दुल्हन के कंधे से हटवा दिया हाथ
वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हा काफी कंफर्टेबल तरीके से अपनी दुल्हन के कंधे पर हाथ रखकर बैठा हुआ है. दुल्हन भी दूल्हे के हाथ रखने पर कोई ऐतराज नहीं जताती है और आराम से पंडितजी की बात सुन रही है. इसी बीच पंडितजी दुल्हन का नाम लेकर बुलाते हैं, तभी उन्हें दूल्हे द्वारा रखा गया हाथ दिखता है. इसके बाद पंडितजी सबके सामने दूल्हे से कहते हैं, ‘आप हाथ उठाइए’ देखें वीडियो-
View this post on Instagram
शर्म से लाल हो जाती है दुल्हन
पंडितजी के ऐसा कहते ही दूल्हा शर्मा जाता है और तुरंत ही दुल्हन के कंधे पर से हाथ हटा लेता है. यह वाकया इतना मजेदार है कि वहां बैठे सारे लोग जोर-जोर से दूल्हे पर हंसने लगते हैं. वहीं दुल्हन भी शर्म के मारे लाल हो जाती है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर weddingbells2022_ नामक यूजर ने शेयर किया है. यह वीडियो देखकर लोग दिल वाला कमेंट कर रहे हैं.