प्रेमी के साथ मिलकर जिंदा रेल पटरी पर लिटा दिया पति, बोलीः प्रेमी में जो दम है पति में वो…

The husband, along with his lover, made her lie down alive on the railway tracks, she said: The husband has the power that the lover has...
The husband, along with his lover, made her lie down alive on the railway tracks, she said: The husband has the power that the lover has...
इस खबर को शेयर करें

बरेली। बरेली के फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति की खौफनाक तरीके से हत्या करवा दी। महिला के एक युवक से अवैध संबंध थे। पति इसका विरोध करता था। इस पर पत्नी ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली। महिला के कहने पर प्रेमी ने उसके पति को बुलाया। शराब पिलाकर बेहोश किया। इसके बाद उसे रेल पटरी पर डाल दिया। ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने महिला, उसके प्रेमी और एक अन्य युवक को गिरफ्तार करने के बाद रविवार को खुलासा कर दिया।

फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के गांव शिवपुरी निवासी रामवीर का शव शुक्रवार को महेशपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास पड़ा मिला था। कुछ दूरी पर ही उसकी बाइक खड़ी मिली थी। वहां शराब के खाली पौव्वे और गिलास मिले थे। प्रथमदृष्टया पुलिस हादसे की बात कह रही थी। भाई अशोक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार को उनके भाई के मोबाइल फोन पर कॉल आई थी। इसके बाद वह बाइक पर बैठकर घर से चला गया। उसका पता नहीं चला तो गुमशुदगी दर्ज कराई गई। शव मिलने के बाद उन्होंने हत्या का आरोप लगाया।

पुलिस ने गहनता से जांच की तो मृतक की पत्नी आरती वर्मा के प्रेम प्रसंग की बात सामने आई। पत्नी के निकसुआ निवासी मानवेंद्र से अवैध संबंध थे। रामवीर इसका विरोध करता था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरती और उसके प्रेमी को हिरासत में लिया। कड़ाई से पूछताछ में दोनों टूट गए। उन्होंने रामवीर की हत्या की बात कबूल की। आरोपी पत्नी आरती ने बताया कि रामवीर उसे परेशान करता था। वह उससे खुश नहीं थी। इसलिए उसने अपने प्रेमी मानवेंद्र से उसकी हत्या करवा दी।

एक पौव्वे के लिए दोस्त बना अपराधी
पुलिस के मुताबिक मानवेंद्र ने अपने दोस्त सौरभ को शराब के पौव्वे का लालच देकर बुलाया। इसके बाद साजिश के तहत फोन कॉल कर रामवीर को बुलाया। तीनों ने टिसुआ में शराब पी। इसके बाद गल्थुआ फाटक के पास रामवीर फिर शराब पिलाई, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद दोनों ने बेहोश रामवीर को रेल पटरी पर डाल दिया, जिससे ट्रेन से कटकर उसकी मौत हो गई।

रामवीर की मौत होने तक दोनों वहीं मौजूद रहे। उधर, रामवीर की पत्नी प्रेमी को लगातार फोन कॉल कर यह पूछती रही कि उसे मारा या नहीं। रामवीर की मौत के बाद मानवेंद्र ने आरती से कहा कि काम हो गया है। इसके बाद दोनों वहां से चले गए। आरती ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया। पुलिस ने रविवार को हत्याकांड में खुलासा कर तीनों आरोपी आरती वर्मा, उसके प्रेमी मानवेंद्र और सौरभ को जेल भेज दिया है।