यूपी में पुलिस अफसरों का कार्यक्षेत्र बदला, जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी

The jurisdiction of police officers changed in UP, know who got what responsibility
The jurisdiction of police officers changed in UP, know who got what responsibility
इस खबर को शेयर करें

UP News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़े पैमाने अधिकारियों का तबादला किया गया है. राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. शासन की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक आठ पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें सात पीपीएस और एक आईपीएस अफसर का नाम शामिल हैं.

राज्य शासन की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक आईपीएस आयुष श्रीवास्तव सहायक पुलिस अधीक्षक, प्रतीक्षारत, मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश, लखनऊ, को जौनपुर का सहायक पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. इसके अलावा सात पीपीएस अफसरों का तबादला किया गया है. उक्त आदेश पुलिस महानिदेशक की तरफ से जारी किया गया है.

पुलिस उपाधीक्षकों बदला कार्यक्षेत्र
जिन पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें शिवम मिश्रा को पुलिस उपाधीक्षक, जनपद सुल्तानपुर से पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस मुख्यालय लखनऊ बनाया गया. रेखा बाजपेई पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय लखनऊ को पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षण मुख्यालय लखनऊ बनाया गया है. योगेंद्र कृष्ण नारायन पुलिस उपाधीक्षक यूपीपीसीएल प्रयागराज को पुलिस उपाधीक्षक जनपद हाथरस बनाया गया है. गोपाल सिंह पुलिस उपाधीक्षक जनपद हाथरस को सहायक सेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद बनाया गया है. डॉ. बीनू सिंह पुलिस उपाधीक्षक जनपद बाराबंकी को पुलिस उपाधीक्षक एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ बनाया गया.

इनके अलावा सौरभ सिंह पुलिस उपाधीक्षक जनपद मेरठ को पुलिस उपाधीक्षक बांदा बनाया गया, सौरभ श्रीवास्तव सहायक पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर को पुलिस उपाधीक्षक जनपद बाराबंकी बनाया गया. आदेश में कहा गया कि, उपरोक्त पुलिस उपाधीक्षकों को आज ही कार्यमुक्त कर अनुपालन आख्या उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें. इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते दिनों तीन आईपीएस और दो पीपीएस अफसरों को तबादले किए थे. पुलिस अधिकारियों ट्रांसफर कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए योगी सरकार का बड़ा कदम माना जा रहा है.