ऋषिकेश पहुंचा था शादीशुदा जोड़ा, अचानक चीखने लगी पत्‍नी, दिखा कुछ ऐसा उड गये होश

When Dharmendra arrived drunk at Jeetendra and Hema's wedding, created a ruckus
When Dharmendra arrived drunk at Jeetendra and Hema's wedding, created a ruckus
इस खबर को शेयर करें

ऋषिकेश: Rishikesh News: ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के शिवपुरी में स्थित पैराडाइज कैंप में पति के साथ ठहरी एक नव विवाहिता शनिवार की देर रात गंगा तट से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई।

नव विवाहिता कैंप के पास ही वीडियो कालिंग पर ननद के साथ बात कर रही थीं। उसकी एक चीख सुनाई दी, जिसके बाद वह लापता हो गई। घटनास्थल से मोबाइल और चप्पल बरामद हुई है, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

वीडियो कालिंग के जरिये ननद से बात कर रही थी विवाहिता
प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि पैराडाइज कैंप में हिमांशु पचौरी और उनकी पत्नी नंदिनी (20 वर्ष) निवासी ग्राम ऊसायनी, फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश शनिवार से ठहरे थे। नंदिनी और हिमांशु का विवाह इस वर्ष 10 फरवरी को हुआ था।

शनिवार की रात दोनों ने खाना खाया। जिसके बाद नंदिनी ने रात करीब 11 बजे अपने पति को कोल्डड्रिंक लेने के लिए भेजा। वह खुद मोबाइल पर वीडियो कालिंग के जरिये ननद से बातचीत कर रही थीं। बात करते-करते वह गंगा तट की ओर चली गई।

नंदिनी के चिल्लाने की आवाज सुनी
वहीं हिमांशु दुकान से लौट रहा था कि इस दौरान नंदिनी के चिल्लाने की आवाज सुनी। जिसके बाद आवाज खामोश हो गई। हिमांशु ने गंगा तट की ओर दौड़ लगा दी, मदद के लिए कैंप कर्मचारियों को भी बुला लिया। मौके पर एक पत्थर के ऊपर मोबाइल की लाइट चमक रही थी, थोड़ी दूरी पर एक चप्पल पड़ी थी, पर नंदिनी कहीं पर नहीं थीं।

हिमांशु का कहना है कि पास में पानी इतना भी ज्यादा नहीं था कि कोई इसमें डूब जाए। वहीं रविवार को सूचना पाकर हिमांशु के बड़े भाई विक्रम पचौरी, छोटी बहन व अन्य स्वजन पहुंच गए। पुलिस ने राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की मदद से नंदिनी की गंगा में तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।

आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज देख रही पुलिस
पूछताछ के दौरान कैंप कर्मियों ने पुलिस को बताया कि यहां आस-पास क्षेत्र में हाथी की भी आमद होती है। जांच के दौरान हाथी के कोई भी पैरों के निशान फिलहाल पुलिस को नहीं मिले हैं। पुलिस आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी देख रही है।