- कनाडा में मंदिर में खालिस्तानियों ने हिंदुओं पर किया जानलेवा हमला, हथियारों से लैस हमलावरों ने… - November 4, 2024
- अब बीमार कर देगी दिल्ली की हवा, 600 तक पहुंचा AQI; सर्दी से पहले खतरे की घंटी - November 4, 2024
- क्या डोनाल्ड ट्रंप को दिखने लगी हार? याद आया 2020 का चुनाव - November 4, 2024
देश में कल से साफ हवा वाले शहरों की संख्या में पांच फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है, जिसके बाद इन शहरों की संख्या बढ़कर 60 पर पहुंच गई है। इन शहरों की संख्या में पालकलाईपेरुर की स्थिति सबसे बेहतर है, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 11 रिकॉर्ड किया गया है।
इसी तरह देश के जिन दस शहरों में हवा सबसे साफ रही उनमें गंगटोक, शिवसागर, शिलांग, चिकबलपुर, मदिकेरी, दावनगेरे, रामनाथपुरम, वेल्लोर और विरुधुनगर शामिल थे। कुल मिलकर देखें तो देश के करीब 24 फीसदी शहरों में वायु गुणवत्ता बेहतर बनी हुई है। इन शहरों में बरेली, बेगूसराय, बेलगाम, मैसूर, नारनौल, रोहतक, सलेम, सांगली, शिलांग, शिवमोगा, सिलीगुड़ी, सिरोही, शिवसागर, थूथुकुडी, त्रिशूर आदि शहर शामिल थे।
ताजा रुझानों के मुताबिक देश के 145 शहरों में वायु गुणवत्ता संतोषजनक बनी हुई है। इन शहरों में जयपुर, जैसलमेर, जलगांव, जलना, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, जींद, जोधपुर, कडपा, कल्याण, कानपुर, करौली, कटनी, कोहिमा, कोल्हापुर, कोलकाता, कोरबा, कोटा, लखनऊ, महाड, मंडीदीप, मांडीखेड़ा, मानेसर, मंगुराहा, मिलुपारा, मीरा-भायंदर, मुंबई, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नागौर, नलबाड़ी, नांदेड़, नवी मुंबई, नयागढ़, ऊटी, पाली, पलवल, पंचकुला, पानीपत, पटना आदि शहर शामिल थे। कल से देखें तो देश में संतोषजनक हवा वाले शहरों की संख्या में भी करीब 12 फीसदी का इजाफा हुआ है।