Galaxy Z Fold 4 की कीमत, प्राइस जान रह जाएं दंग

The price of Galaxy Z Fold 4, be surprised to know the price
The price of Galaxy Z Fold 4, be surprised to know the price
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। Samsung के Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 को कुछ ही समय पहले लॉन्च किया गया है। इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई हैं और अब इनकी भारतीय कीमत भी सामने आ गई है। इनकी कीमत 89,999 रुपये से शुरू होती है। इन्हें कैसे बुक किया जा सकेगा, इनके सभी वेरिएंट की कीमत क्या होगी और इनके साथ क्या-क्या ऑफर्स दिए जाएंगे, ये सब हम आपको यहां बता रहे हैं। तो चलिए जानते हैं Samsung के Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 की कीमत और ऑफर्स की डिटेल्स।

Samsung Galaxy Z Fold 4 बेज, ग्रेग्रीन और फैंटम ब्लैक कलर्स में उपलब्ध होगा। फोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,54,999 रुपये होगी। वहीं, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,64,999 रुपये है। इसका एक वेरिएंट 12GB रैम और 1TB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आएगा जिसे 1,84,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसे Samsung लाइव और Samsung एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा।

Galaxy Z Flip 4 बोरा पर्पल, ग्रेफाइट और पिंक गोल्ड कलर्स में उपलब्ध है। फोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है जिसकी कीमत 89,999 रुपये है। वहीं, इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये है। Galaxy Z Flip 4 का कस्टमाइज Bespoke एडिशन Samsung लाइव और Samsung एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर 97,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।

Samsung Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 प्री-बुकिंग डिटेल्स:
Samsung के Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 फोल्डेबल को अब भारत में प्री-बुक किया जा सकता है। यह सभी प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर भी प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे। Samsung Galaxy Z Fold 4 और Galaxy Z Flip 4 की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को Galaxy Watch 4 Classic 46mm BT 2,999 रुपये में मिल जाएगी जिसकी वास्तविक कीमत 34,999 रुपये है। वहीं, Galaxy Z Flip 4 की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को Galaxy Watch 4 Classic 42mm BT 2,999 रुपये में मिलेगी जिसकी कीमत 31,999 रुपये है।

प्री-बुक करने वाले ग्राहकों को 1 साल का Samsung केयर प्लस भी 6,000 रुपये में मिलेगा। इसकी वास्तविक कीमत 11,999 रुपये है। जो ग्राहक 17 अगस्त रात 12 बजे से पहले Samsung लाइव के दौरान Galaxy Z Flip 4 और Galaxy Z Fold 4 खरीदते हैं, उन्हें 5,199 रुपये का वायरलेस चार्जर डुओ मुफ्त मिलेगा। वहीं, इसी दौरान Galaxy Z Flip 4 बेस्पोक वर्जन अगर खरीदा जाए तो ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त कीमत के वायरलेस चार्जर डुओ के साथ 2,000 रुपये का स्लिम क्लियर कवर भी मिलेगा।

परफॉर्मेंसQualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1
डिस्प्ले7.6 inches (19.3 cm)
स्टोरेज256 GB
कैमरा50 MP + 12 MP + 10 MP
बैटरी4400 mAh
भारत में कीमत154999
रैम12 GB