- अभी अभीः मुंबई में बाबा सिद्दीकी की अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या, मारी इतनी गोलियां कि… - October 12, 2024
- यूपी में अधिकारियों की सूची हो रही तैयार! अब गिरेगी गाज; सभी DM को… - October 12, 2024
- दशहरा पर राजस्थान के कर्मचारियों को मिला दिवाली गिफ्ट, सीएम ने किया बोनस का ऐलान - October 12, 2024
कानपुर. कानपुर में भी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में हुए एमएमएस कांड की तरह काकादेव कोचिंग मंडी के एक गर्ल्स हॉस्टल में एमएमएस कांड हुआ है। हॉस्टल के एक कर्मचारी को गुरुवार को छात्राओं ने एक छात्रा का नहाते हुए वीडियो बनाते रंगेहाथ पकड़ा। उसको पीटा और पुलिस को सौंप दिया। घटना से आहत आक्रोशित छात्राओं ने थाने में जमकर हंगामा किया। रावतपुर पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को गिरफ्तार कर उसका मोबाइल जब्त कर लिया है।
कोचिंग मंडी में साईं निवास नाम का एक गर्ल्स हॉस्टल है, जिसमें करीब 70 छात्राएं रहती हैं। गुरुवार दोपहर एक छात्रा नहा रही थी। तभी कुछ छात्राओं ने वहां पर काम करने वाले सफाई कर्मी ऋषि को पकड़ लिया। वह छात्रा का नहाते हुए वीडियो बना रहा था। छात्राओं ने उसे पीटने के बाद पुलिस को बुलाकर सौंप दिया।
वहीं, थोड़ी देर बाद गुस्साईं छात्राएं रावतपुर थाने पहुंचीं। आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया। एसीपी कल्याणपुर दिनेश कुमार शुक्ला समेत अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अफसरों ने छात्राओं को कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब वह शांत हुईं।
बेखौफ था बेशर्म कर्मचारी
छात्रा ने पुलिस को बताया कि बाथरूम का दरवाजा बंद था। साइड से आरोपी मोबाइल भीतर डालकर वीडियो बना रहा था। तभी वह छात्राओं ने उसे पकड़ लिया। छात्राओं ने शक जताया कि आरोपी ने इसी तरह कई छात्राओं के वीडियो बनाए होंगे।
दावा- दर्जनों अश्लील वीडियो मोबाइल में
हॉस्टल की छात्राओं ने बताया कि आरोपी का मोबाइल उन्होंने छीन लिया था, जिसमें दर्जनों अश्लील वीडियो थे। उसमें नहाते हुए कई छात्राओं के वीडियो शामिल हैं। एसीपी का कहना है कि मोबाइल को सील कर दिया गया है। फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा, जो डाटा डिलीट भी हुआ होगा उसे भी रिकवर कराया जाएगा।
जिम्मेदार हो गए फरार
एसीपी ने बताया कि मामले में आरोपी सफाई कर्मी व केयरटेकर मनोज पांडेय पर केस दर्ज किया गया है। जब छात्राओं ने हंगामा शुरू किया तो भनक लगते ही केयरटेकर फरार हो गया था। वार्डन भी गायब है। इसलिए पुलिस इन सभी पर शिकंजा कसेगी। जिस तरह की घटना हुई है, उसमें इन सभी को जिम्मेदार माना जा रहा है।