लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार टूटा, 18500 के नीचे गई निफ्टी, सेंसेक्स में भी गिरावट

The stock market broke for the second consecutive day, Nifty fell below 18500, Sensex also fell
The stock market broke for the second consecutive day, Nifty fell below 18500, Sensex also fell
इस खबर को शेयर करें

Sensex and Nifty Update: सेंसेक्स और निफ्टी में आज फिर से गिरावट देखने को मिली है. शेयर बाजार गुरुवार को लाल निशान में बंद हुआ. इसके साथ ही सेंसेक्स में जहां करीब 200 अंकों की गिरावट देखने को मिली तो वहीं निफ्टी में करीब 50 अंकों की गिरावट आई. इसके साथ ही लगातार दो दिन से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है.

सेंसेक्स और निफ्टी
सेंसेक्स ने आज 62762.41 का हाई लगाया. इसके साथ ही सेंसेक्स का आज का लो 62359.14 रहा. आखिर में सेंसेक्स 193.70 अंक (0.31%) की गिरावट के साथ 62428.54 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी गिरावट आई. निफ्टी का हाई 18580.30 रहा और निफ्टी का लो 18464.55 रहा. आखिर में निफ्टी 46.65 अंक (0.25%) की गिरावट के साथ 18487.75 के स्तर पर बंद हुआ.

टॉप लूजर्स और टॉप गेनर्स
इसके साथ ही आज बाजार में निफ्टी के टॉप लूजर्स में Coal India, Kotak Mahindra Bank, Bharti Airtel, SBI Life Insurance, HDFC Life रहे. वहीं निफ्टी के टॉप गेनर्स में Apollo Hospitals Enterprises, Divis Laboratories, Bajaj Auto, Tata Motors और Asian Paints रहे. आज बाजार में बैंक और मेटल इंडेक्स 0.5 फीसदी टूटे. इसके अलावा Information Technology, Realty और Pharma 0.5-1 फीसदी बढ़े.

बाजार में उछाल
वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में चुनौतियों के बावजूद घरेलू बाजार ने वित्तीय वर्ष 2023 में 7.2% जीडीपी वृद्धि के साथ-साथ अनुमानित Q4 आय वृद्धि से बेहतर प्रदर्शन किया, जिससे सप्ताह के दौरान बाजार में उछाल आया. हालांकि, आज बाजार मामूली नकारात्मक रूझान के साथ बंद हुआ, जिसमें बैंकों में भारी मुनाफावसूली देखी गई.

अमेरिका का हाल
अमेरिकी ऋण सीमा बढ़ाने के बाद अमेरिका में मुद्रास्फीति के दबाव की प्रत्याशा में निवेशक सतर्क हो गए. यूएस 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड में वृद्धि हुई; बाजार अधिक दृश्यता प्राप्त करने के लिए अमेरिकी ब्याज दरों के Trajectory की ओर देख रहा है.