किराएदार महिला ने कॉल पर कहा- तुम्हारे बाथरूम में… सुनते ही मकान मालिक के उड़ गए होश

The tenant woman said on the call- in your bathroom… the landlord was shocked on hearing it
The tenant woman said on the call- in your bathroom… the landlord was shocked on hearing it
इस खबर को शेयर करें

वाराणसी। हैरान करने वाले घटनाक्रम में एक महिला ने दूसरे के घर के बाथरूम में न सिर्फ बच्ची को जन्म दिया, उसकी जान लेने के लिए कमोड में डाल दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को कबीरचौरा अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे स्वस्थ पाया। प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया है। बच्ची फिलहाल काशी अनाथालय में है। पुलिस घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की मदद से महिला की तलाश कर रही है।

यह है पूरा मामला
विक्रम का कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार में दो मंजिल का मकान है। मकान में नीचे और ऊपर कई किरायेदार रहते हैं, इसलिए बाहर का गेट आमतौर पर खुला ही रहता है। गेट से अंदर घुसते ही एक तरफ बाथरूम है। विक्रम सोमवार को परिवार के साथ एक रिश्तेदार के घर रुद्राभिषेक में शामिल होने के लिए शिवपुर गए थे। उन्हें कुछ देर बाद एक किरायेदार का फोन आया कि कोई महिला बाथरूम में बच्ची को जन्म देकर छोड़ गई है। वह फौरन घर लौटे और पुलिस को सूचना दी।

सिर के बल पड़ी थी बच्ची
फुलवरिया चौकी प्रभारी राजेश दुबे व कैंट थाने के सब इंस्पेक्टर सत्यम यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि बच्ची सिर के बल कमोड में है। उसे देखकर लग रहा था कि महिला ने जान से मारने की नीयत से नाड़ को नोच कर बच्ची को अपने से अलग कर उसे सिर के बल कमोड में डालने का प्रयास किया था।
पुलिस ने बच्ची को बाहर निकाला कबीरचौरा अस्पताल पहुंचाया। बच्ची के सिर पर चोट लगी थी और खून निकल रहा था।