एक अक्टूबर से इन ट्रेनों का बदलेगा समय, कई ट्रेनों का होगा विस्तार, चलेंगी नई ट्रेनें

The timing of these trains will change from October 1, many trains will be expanded, new trains will run
The timing of these trains will change from October 1, many trains will be expanded, new trains will run
इस खबर को शेयर करें

आप अगर एक अक्टूबर या उसके बाद रेल से कहीं जाने वाले हैं तो पहले अपनी ट्रेन का टाइम टेबल चेक कर लें क्योंकी आगरा रेल मंडल की कई ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय में 1 अक्टूबर से बदलाव होने जा रहा है. वहीं कुछ ट्रेनों में ठहराव बढ़ाए जा रहे हैं. इसके साथ ही कुछ ट्रेनों की स्पीड में दस मिनट तक की बढ़ोतरी की जा रही है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्री सुविधाएं बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है.

इन ट्रेनों के समय में होगा एक अक्टूबर से बदलाव:-

-आगरा कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी, आगरा कैंट से सुबह छह बजे की जगह सुबह 5.45 बजे.
-आगरा कैंट-मैनपुरी मेमू, आगरा कैंट से शाम 4.35 बजे की जगह शाम 4.15 बजे.
-कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस, आगरा कैंट पर आगमन सुबह 10.40 बजे की जगह सुबह 10.15 बजे.
-मथुरा-कासगंज एक्सप्रेस, मथुरा जंक्शन से सुबह 5.40 बजे की जगह 5.45 बजे.
-अलवर मथुरा एक्सप्रेस, मथुरा जंक्शन से शाम 4.50 बजे की जगह 4.55 बजे.

इन ट्रेनों का विस्तार
-प्रयागराज-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस: सप्ताह में चार दिन वाया सीकर-चुरू-रतनगढ़
-गोरखपुर-हिसार गोरखधाम एक्सप्रेस : प्रतिदिन भटिंडा तक
-अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस, साप्ताहिक ट्रेन का विस्तार आसनसोल तक किया गया

गाड़ियों के टर्मिनल में परिवर्तन
प्रयागराज-उधमपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस : यह ट्रेन प्रयागराज के बदले अब सूबेदारगंज स्टेशन से चलेगी.

इस ट्रेन के रूट में होगा परिवर्तन
छपरा-लोकमान्य तिलक, टर्मिनस का साप्ताहिक ट्रेन है. एक नवंबर से यह ट्रेन चंदारी-कानपुर सेंट्रल-कानपुर गुड्स मार्शल-गोविंदपुरी-भीमसेन के बदले चंदारी-कानपुर सेंट्रल लोको केबिन-कानपुर गुड्स मार्शल-गोविंदपुरी-भीमसेन से होकर चलेगी. यह ट्रेन गोविंदपुरी स्टेशन पर भी रुकेगी.

ये नई ट्रेनें चलेंगी
इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस. यह सप्ताह में तीन दिन चलेगी. दिल्ली-सोगरिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस, यह प्रतिदिन चलेगी. खजुराहो, टीकमगढ़ एक्सप्रेस, यह ट्रेन भी प्रतिदिन चलेगी. कानपुर ब्रह्मवर्त मेमू विशेष ट्रेन, प्रतिदिन चलेगी. फफूंद-इटावा मेमू, प्रतिदिन चलेगी.