
- कंपकंपाती ठंड के लिए हो जाएं तैयार! इन राज्यों में छाएगा घना कोहरा, अगले 48 घंटों में… - December 10, 2023
- अमिताभ बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच दूरियां! बिग बी ने उठाया ये सख्त कदम - December 10, 2023
- मुजफ्फरनगर में झांसी की रानी चौक पर चलती स्कूटी अचानक आग के गोले में बदली, मचा हडकंप - December 10, 2023
World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में एक फिलिस्तीनी हमदर्द ने सुरक्षा में सेंध लगा दी थी। इस फिलिस्तीनी हमदर्द ने विराट कोहली को डिस्टर्ब करने की कोशिश की। कोहली को बीच मैदान पर परेशान करने वाला इस फिलिस्तीनी हमदर्द को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने सुरक्षा में सेंध लगाने वाले इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस और अब गुजरात ATS की टीम पूछताछ कर रही है।
इजरायल हमास जंग के बीच दुनिया के कई कोने में फिलिस्तीन के नाम के पीछे छुपकर हमास को सपोर्ट दिया जा रहा है। इसकी एक झलक रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भी देखने को मिली। हमास का एक हमदर्द बीच मैदान में टी-शर्ट पहना एक युवक फिलिस्तीन का झंडा लेकर बीच मैदान में घुस गया।
भारतीय पारी के दौरान जब विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी ये फिलिस्तीनी हमदर्द ग्राउंड में घुस गया। इसने एक टी-शर्ट पहन रखी थी, जिस पर स्टॉप बॉम्बिंग और फ्री फिलिस्तीन लिखा गया था। इसने फिलिस्तीन के झंडे का मास्क पहना था और इसके हाथ में भी फिलिस्तीन का झंडा ले रखा था।
कोहली को किया डिस्टर्ब
विराट कोहली के बैटिंग के दौरान इस युवक जिसका नाम बेन जॉनसन बताया जा रहा है। उसने विराट कोहली को पीछे से पकड़ने की कोशिश की। हालांकि तुरंत आरोपी को लेकर गुजरात पुलिस ने पकड़ लिया और उसे चांदखेड़ा थाने ले जाया गया। आरोपी से गुजरात पुलिस ने पूछताछ की। इसके बाद इसे गुजरात ATS के हवाले कर दिया गया। गुजरात ATS आरोपी से ‘साजिश’ की पूछताछ कर रही है।