गोल्डन ब्वॉय के नाम से फेमस भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। ओलंपिक गेम्स 2024 में गोल्ड मेडल पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता। इस समय दोनों खिलाड़ी चर्चा में हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नीरज चोपड़ा का घर अंदर से कैसा है और उनके पास कितनी महंगी-महंगी गाड़ियां हैं। एक वायरल वीडियो में ये जानकारी सामने आई है कि नीरज चोपड़ा एक आलीशान घर के मालिक हैं। उनके पास करोड़ों रुपये की गाड़ियां हैं, जिनमें लग्जरी कार और बाइक्स शामिल हैं। पानीपत में उनका ये घर है।
नीरज चोपड़ा का तीन मंजिला घर काफी बड़ा है। इसके एंट्री गेट पर लिखा हुआ है, वसुधैव कुटुंबकम, जिसका मतलब है कि ये दुनिया एक परिवार है। वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके पास कुल पांच बड़ी गाडियां हैं, जिनमें रेंज रोवर स्पोर्ट, फोर्ड मस्टैंग जीटी, टोयोटा फॉर्च्यूनर, महिंद्रा एक्सयूवी700 और महिंद्रा थार शामिल है। वहीं, करीब आधा दर्जन बाइक भी उनके पास हैं। इसके अलावा एक बड़ा ट्रैक्टर भी उनके पास है, जिससे शायद वे अपने खेतों को जोतते होंगे। आलीशान तीन मंजिल मकान पर आपको तिरंगा झंडा फहरता हुआ मिलेगा। घर में एक बड़ा मंदिर भी है। देखें वीडियो…
बता दें कि टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को उस समय कई करोड़ रुपये इनाम में मिले थे। हरियाणा सरकार ने 6 करोड़ रुपये और चेन्नई सुपर किंग्स ने उनको 1 करोड़ रुपये का इनाम दिया था। कई और कंपनियों और लोगों ने उनको भारी भरकम राशि इनाम के तौर पर दी थी और अब वे करीब 20 कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर बने हुए हैं, जहां से मोटी कमाई उनकी होती है। वहीं, अगर बात पेरिस ओलंपिक की करें तो अरशद नदीम ने करीब 93 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था, जबकि नीरज चोपड़ा 90 के पार भी नहीं जा सके थे।
Neeraj Chopra’s house, Car And bike Collection pic.twitter.com/rxbOiJs3Un
— Vikash Gaur 🇮🇳 (@thevikashgaur) August 12, 2024