गोरे-गोरे गालों को देख फिसल गया युवक, रचा ली शादी, सुहागरात में घूंघट उठाते ही…

The young man slipped after seeing the fair cheeks and got married, on lifting the veil on the wedding night...
The young man slipped after seeing the fair cheeks and got married, on lifting the veil on the wedding night...
इस खबर को शेयर करें

Agra News. आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक युवती के गोरे रंग को देख खुशी-खुशी रचा ली. जब सुहागरात पर दुल्हन का घूंघट उठाया तो वह दंग रह गया. युवक ने अब इस मामले को लेकर परिवार परामर्श केंद्र का दरवाजा खटखटाया है.

युवक ने शादी के बाद पत्नी के रंग को लेकर आपत्ति जताई और उसे अपने साथ रखने से इंकार कर दिया. युवक का आरोप है कि शादी से पहले युवती को मेकअप करके और गोरा दिखाकर पेश किया गया था, जबकि वास्तविकता में युवती काली थी. इस धोखे के कारण वह पत्नी से हर दिन झगड़ता है और अब वह उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता है.

परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा मामला

परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने दोनों पक्षों की काउंसलिंग की और युवक को समझाकर अगली तारीख तय की. डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि इस विवाद में पति का कहना था कि उसे पत्नी के असली रंग का पता शादी के बाद चला. उसने कहा कि अगर उसे पहले ही सही जानकारी मिलती, तो वह शादी के लिए राजी नहीं होता.