- भारत से टेंशन के बीच हिंदू राग क्यों अलापने लगे ट्रूडो, लगा रहे मंदिरों का चक्कर - November 3, 2024
- नवंबर शुरू होते ही इस SUV पर आया 12 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट, अब बस इतनी रह गई कीमत - November 3, 2024
- ISRO ने फिर कर दिया कमाल, लेह की धरती पर उतार दिया ‘अंतरिक्ष’; जानें कैसे करेगा काम - November 3, 2024
कमालगंज। सुबह होते ही गांव-गांव फेरी लगाकर अवैध शराब बेचने वाले युवक को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर उसकी साझे में चल रही अवैध शराब भट्टी भी बरामद कर ली। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित का रविवार को चालान कर दिया है।
रजीपुर कस्बा में साझे में चल रही शराब बनाने की भट्टी की सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश राय ने खुदागंज चौकी प्रभारी दीपक भाटी के साथ छापामारी की। रास्ते में महरूपुर रावी निवासी अभय गिहार बाइक से कच्ची शराब ले जाते मिल गया। जिस पर उन्होंने उसे पकड़ कर पूछताछ शुरू कर दी। युवक ने बताया कि वह कस्बा में ही एक युवक के साझेदारी में शराब भट्टी चला रहा है।
पुलिस ने लहन को किया नष्ट
थानाध्यक्ष ने रजीपुर कस्बा में सोनू के घर छापा मारा। यहां सोनू तो नहीं मिल सका, लेकिन भारी मात्रा में लहन व भट्टी मिल गई। जिस पर पुलिस ने लहन को नष्ट कर दिया और शराब बनाने के उपकरण कब्जे में ले लिए।
थानाध्यक्ष ने बताया कि दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एक युवक अभय गिहार को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वांछित एक अन्य युवक सोनू को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।