दुनिया के अमीरों की लिस्ट में होने वाला है बड़ा बदलाव, अब इस शख्स के सिर पर सजेगा नंबर वन का ताज

There is going to be a big change in the list of the world's rich, now the number one crown will adorn this person's head.
There is going to be a big change in the list of the world's rich, now the number one crown will adorn this person's head.
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बर्नार्ड अर्नाल्ट का दबदबा कम हो रहा है। उनका अरबपति नंबर वन का ताज खतरे में है। इस ताज पर अब एलन मस्क (Elon Musk) की नजर है। पिछले साल एलन मस्क से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज छीनने के बाद बर्नार्ड अर्नाल्ट और एलन मस्क के बीच केवल 2 अरब डॉलर का फासला रह गया है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 192 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ फ्रांस के अर्नाल्ट पहले और 190 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ अमेरिका के एलन मस्क दूसरे स्थान पर है।

पिछले एक महीने में बर्नार्ड ने 14 अरब डॉलर गंवाए हैं। एक महीने पहले उनके पास 206 अरब डॉलर की संपत्ति थी और अब केवल 192 अरब डॉलर ही रह गई है। इसके उलट एलन मस्क इस अवधि में 165 अरब डॉलर से 190 अरब डॉलर पर पहुंच गए हैं। इस दौरान उनकी संपत्ति में 25 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।

कमाई में नंबर 1 हुए एलन मस्क
इस साल अब तक की कमाई में एलन मस्क ने हमवतन मार्क जुकरबर्ग को पीछे छोड़ दिया है। इस साल मस्क की संपत्ति में 53.3 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है, जबकि मार्क जुकरबर्ग के नेटवर्थ में 50.1 अरब डॉलर का। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जेफ बेजेस हैं, जिन्होंने कुल 38.4 अरब डॉलर का इजाफा किया। बर्नार्ड अर्नाल्ट ने 29.7, बिल गेट्स ने 16.9, लैरी एलिशन ने 25.7, स्टीव बाल्मर ने 29.1, वॉरेन बफेट ने 5.01, लैरी पेज ने 29.1 और सर्गी ब्रिन ने इस साल 26.9 अरब डॉलर कमाए।