- अभी अभीः मुंबई में बाबा सिद्दीकी की अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या, मारी इतनी गोलियां कि… - October 12, 2024
- यूपी में अधिकारियों की सूची हो रही तैयार! अब गिरेगी गाज; सभी DM को… - October 12, 2024
- दशहरा पर राजस्थान के कर्मचारियों को मिला दिवाली गिफ्ट, सीएम ने किया बोनस का ऐलान - October 12, 2024
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर पालिका क्षेत्र में शामिल हुए 11 गांव में पार्क बनाने के लिए भूमि नहीं मिल पा रही है। भूमि चिन्हित होने पर इन गांवों में भी सुन्दर और आकर्षित पार्क बनाने की योजना है।
नगर पालिका का सीमा विस्तार होने के बाद शहरी क्षेत्र में 11 गांव पूर्ण रूप से शामिल हुए हैं। जिसमें वहलना, मीरापुर, सुजडू, मंधेडा, खांजापुर, सहावली, सरवट, शाहबुद्दीनपुर, बीबीपुर, कूकडा, अलमासपुर शामिल है। इन गांव को सवारने के लिए नगर पालिका तैयारियां कर रही है। इन गांव में निर्माण कार्य, पेयजल व्यवस्था, पथ प्रकाश व्यवस्था आदि कार्य कराने के लिए निर्माण विभाग के द्वारा कार्य योजना तैयार की गई है। उक्त कार्य योजना के तहत इन गांव में निर्माण कार्य शुरू हो गए है। पालिका के द्वारा कुछ गांव में सड़क और नालियों का निर्माण कराया गया है। नगर पालिका के द्वारा उक्त गांव में सुन्दर और आकर्षित पार्क बनाए जाने है। जिसके लिए नगर पालिका का निर्माण विभाग भूमि की तलाश कर रहा है। इन गांव में पार्क बनाने के लिए अभी तक नगर पालिका को भूमि नहीं मिल पायी है। इन पार्क में छायादार पौधे, फुलवारी, बैठने के लिए बैंच और घूमने के लिए रैम्प आदि बनाया जाएगा।