सोने में आई गजब की उछाल, चांदी गिरी धड़ाम; जानें 1 ग्राम की कीमत

There was a tremendous boom in gold, silver fell with a bang; Know the price of 1 gram
There was a tremendous boom in gold, silver fell with a bang; Know the price of 1 gram
इस खबर को शेयर करें

Gold Silver Price Today 25 January 2023: रोजाना सोने और चांदी की कीमतें कुछ ऊपर नीचे हो रही है. पिछले कुछ दिनों से बाजार में लगातार उछाल आ रहा था. सोने (sone ke dam) के मामले में ये ट्रेंड आज (25 जनवरी 2023) भी बरकरार है. वहीं चांदी के दाम (chandi ki keemat) में आज भारी गिरावट आई है. अगर आप आज खरीदी का प्लान कर रहे हैं तो बैंक बाजार डाट कॉम के अनुसार जानें आज किस रेट में बिकेगा (bazar bhav) सोना और चांदी.

सोने के दाम (Gold Price Today)
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज यहां 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले आज 296 रुपये महंगा बिकेगा. कुछ इस तरह रहेंगे रेट.

– 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,363 रुपये
– 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 42,904 रुपये
– 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम- 5,631 रुपये
– 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 45,048 रुपये

चांदी के रेट (Silver Price Today)
चांदी के रेट (chandi ka bhav) की बात करें तो इसमें भी 700 रुपये की कमी आई है. आज 25 जनवरी को बाजार में चांदी कल के मुकाबले कुछ इस तरह बिकेगी
– आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 74 रुपये है
– आज 1 किलो चांदी की कीमत 74,000 रुपये है