इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

There will be heavy rain in these states for the next 5 days, the Meteorological Department has issued an alert
There will be heavy rain in these states for the next 5 days, the Meteorological Department has issued an alert
इस खबर को शेयर करें

Monsoon Update: दिल्ली-एनसीआर में बेशक लोग बारिश का इंतजार कर रहे हों लेकिन देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है. कर्नाटक और गुजरात में बारिश से कई जगहों पर जलजमाव हो गया है. मंगलुरु में बारिश के बाद दक्षिण कन्नड़ के कुछ इलाकों में पेड़ गिरने की भी सूचना है. वहीं. गुजरात के राजकोट जिले में भारी बारिश से कई सड़कों पर पानी भर गया. मौसम विभाग की मानें तो देश के कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक तेज बारिश होगी. शनिवार से लेकर अगले पांच दिन तक कर्नाटक, गोवा, कोंकण, केरल और लक्ष्यदीप में बारिश की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और पुडुचेरी में गरज के साथ तेज बारिश का पुर्वानुमान लगाया है.

मौसम विभाग ने बताया कि 27 जून से उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत में बारिश हो सकती है. जबकि आज (26 जून) से 29 जून के दौरान उत्तराखंड में बारिश की संभावना है. पूर्वी यूपी में 28 जून और 29 जून को हिमाचल प्रदेश में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.