‘ना रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी’ कमलनाथ ने क्यों कही सीएम शिवराज के लिए ये बात

'There will be no bamboo, no flute will play' Why did Kamal Nath say this for CM Shivraj
'There will be no bamboo, no flute will play' Why did Kamal Nath say this for CM Shivraj
इस खबर को शेयर करें

MP Elections: मध्यप्रदेश में विधानसभा का चुनाव अब दूर नहीं है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल भी अब तेज हो गई है। आरोप- प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। ऐसे में अब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी और शिवरारज सरकार पर निशाना साधा है। सावन माह में लाडली बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा सरकार के लिए चुनौती बन गया है। हालांकि, उज्ज्वला योजना की बहनों को इसी माह के अंत तक राशि मिल जाएगी इसी को लेकर पीसीसी चीफ ने शिवराज सरकार को निशाने पर लिया है।

कमलनाथ ने लगया ये आरोप
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि जब सावन के दोनों महीने निकल गए तब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सावन के महीने में 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की। चुनावी मामा से कुछ नहीं होगा. कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा, ‘सीएम शिवराज की एक ही कोशिश है कि आचार संहिता लगने तक घोषणाओं की भूल-भुलैया में मध्य प्रदेश की जनता को भटकाया जाए और उसके बाद यह कहना शुरू कर दें कि अगली सरकार में देखेंगे. ना सरकार बनेगी, ना घोषणा पूरी होगी। ना रहेगा बांस, न बजेगी बांसुरी।’