
- Aaj Ka Rashifal: इन राशियों को करना पड़ सकता है समस्याओं का सामना, जानें सोमवार का राशिफल - September 25, 2023
- भारत-कनाडा टेंशन में अमेरिका का हाथ…निज्जर की हत्या पर US ने ट्रूडो को दी थी खुफिया रिपोर्ट! - September 25, 2023
- Anant Chaturdashi 2023: कब है अनंत चतुर्दशी? नोट कर लें सही तिथि, पूजन विधि और गणपति विसर्जन का मुहूर्त - September 25, 2023
जब किसी व्यक्ति को जननांगों से जुड़ी कोई बीमारी होती है तो उसे यौन रोग या गुप्त रोग कहा जाता है. हर बीमारी की तरह इन रोगों का इलाज भी संभव है. लेकिन लोग समाज के डर की वजह से इस बारे में बात नहीं करते. ना तो लोग अपने लाइफ पार्टनर से बात करते हैं, ना ही डॉक्टर से परामर्श लेते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे गुप्त रोगों के बारे में बता रहे हैं जिससे पुरुषों की जिंदगी तबाह हो जाती है.
इरेक्टाइल डिसफंक्शन या स्तंभन दोष
इसे नपुंसकता भी कहते हैं. अगर आपको पार्टनर के साथ संबंध बनाने में परेशानी होती है तो आप स्तंभन दोष से पीड़ित हो सकते हैं. जब इरेक्शन को बनाए रखने के लिए लिंग में पर्याप्त मात्रा में ब्लड सर्कुलेशन नहीं होता, तो ये समस्या हो जाती है. इरेक्टाइल डिसफंक्शन या स्तंभन दोष की समस्या को भी ठीक किया जा सकता है. आपको इसके लिए डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
शीघ्रपतन
पुरुषों में शीघ्रपतन की समस्या कई कारणों से हो सकती है. कई बार यह समस्या बिना दवाई या चिकित्सक की सलाह के ही सही हो जाती है.
कामेच्छा में कमी
ज्यादातर पुरुष इस बारे में चर्चा नहीं करते. कई बार डायबिटीज, किडनी रोग या अन्य किसी रोग की दवा लेने की वजह से भी यह समस्या हो सकती है. ऐसे में आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.
टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की कमी
टेस्टोस्टेरोन हार्मोन में 18 साल के बाद कमी आने लगती है. अगर इस हार्मोन में कमी होती है तो कई तरह की समस्याएं आती है. आप अपने डॉक्टर से इस संबंध में परामर्श भी ले सकते हैं और अपने रक्त के परीक्षण से इस हार्मोन का लेवल भी पता करवा सकते हैं.
पेरोनी रोग
कई बार लिंग में टेढ़ापन आ जाता है जिसे पेरोनी रोग कहा जाता है. ऐसी परिस्थिति में डॉक्टर से सलाह अवश्य लेनी चाहिए. नहीं तो समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है. लिंग के ऊपर या नीचे गांठ भी हो सकती है.