ये हैं साल 2023 के लिए विवाह के शुभ मुहूर्त, तिथि चुनकर कीजिए शादी की तैयारी

These are the auspicious times of marriage for the year 2023, prepare for marriage by choosing a date
These are the auspicious times of marriage for the year 2023, prepare for marriage by choosing a date
इस खबर को शेयर करें

Marriage Shubh Muhurta 2023: दिसंबर का महीना शुरू हो चुका है. नया साल आने में चंद दिन बाकी हैं. ऐसे में कई लोगों ने नए साल में शादी का प्लान बनाया होगा. हालांकि, लोग विवाह के शुभ मुहूर्त को लेकर अक्सर असमंजस की स्थिति में रहते हैं. हिंदू धर्म में शादी के लिए शुभ मुहूर्त का काफी महत्व है. इस वजह से लोग शुभ मुहूर्त को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. ऐसे में आज इस लेख के माध्यम से बताएंगें कि साल 2023 में कितने शुभ मुहूर्त हैं और ये किस महीने में पड़ रहे हैं.

नकारात्मक असर
हिंदू धर्म में कुंडली देखकर शादी के लिए शुभ मुहूर्त निकाले जाते हैं. बिना शुभ मुहूर्त में किए गए शादी का जीवन भर दांपत्य जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ऐसे में लोग अच्छी वैवाहिक जिंदगी के लिए शुभ मुहूर्त देखकर ही शादी करते हैं.

चार अबूझ मुहूर्त
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल में कुल 4 अबूझ मुहूर्त आखा तीज, देवउठनी एकादशी, बसंत पंचमी और भड़मी नवमी होते हैं. इन चारों तिथियों पर मुहूर्त न होने पर भी शादी जैसे मंगल कार्य किए जा सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि विवाह जैसे शुभ कार्यों के लिए शुक्र का उदय होना बेहद जरूरी होता है.

शुभ मुहूर्त

आने वाले नए साल की बात करें तो वर्ष 2023 में शादी के लिए कुल 59 शुभ मुहूर्त हैं. ये शुभ मुहूर्त जनवरी, फरवरी, मई, जून, नवंबर और दिसंबर में हैं. साल 2023 के जनवरी में जहां 9 शुभ मुहूर्त हैं. वहीं, फरवरी में 13, मई में 14, जून में 11, नवंबर में 5 और दिसंबर में 7 विवाह के मुहूर्त हैं.

तिथियां

जनवरी- 15, 16, 18, 19, 25, 26, 27, 30 और 31 तारीख

फरवरी- 6, 7, 8, 9 10, 12, 13, 14, 15, 17, 22 23 और 28 तारीख

मई- 4, 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29 और 30 तारीख

जून- 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26 और 27 तारीख

नवंबर- 23, 24, 27, 28 और 29 तारीख

दिसंबर- 5, 6, 7 8, 9, 11 और 15 तारीख

दिसंबर में बचे शुभ मुहूर्त
साल 2022 के आखिरी महीने दिसंबर की बात की जाए तो अब महज 7 शुभ मुहूर्त बचे हुए हैं. ये तिथियां 4, 7, 8, 9, 13, 14 और 15 दिसंबर है. 16 दिसंबर से धनु मास शुरू होने की वजह से कोई मांगलिक कार्य नहीं होंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. AAJ KI NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)