
- अभी अभीः पहलवानों ने पूरे देश को दिया ऐसा झटका, सब हैरान, सच्चाई जान सिर पीट लेंगे आप - June 5, 2023
- अभी अभीः 1 जुलाई से टोल टैक्स को लेकर बड़ी घोषणा, टोल से गुजरने वालों को बड़ा झटका, यहां देंखे - June 5, 2023
- जल्दी आराम देने वाली दवाओं से रहें सावधान, हो सकता है बड़ा नुकसान, सरकार ने इन दवाओं पर लगाई है रोक - June 5, 2023
प्रयागराज: पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद को कोर्ट में पेश किया गया। परिसर में पुलिस और वकीलों के साथ ही मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ था। अंदर हो रही सुनवाई के दौरान एक शख्स जूतों की माला लेकर आ गया और उसे अतीक अहमद को पहनाने की बात करने लगा। उसने कहा कि यह उमेश पाल और राजू पाल के परिवार का जूता है।
केस को लेकर वरुण देव पाल नाम का एक वकील प्रयागराज एमपी-एमएलए कोर्ट के बाहर जूतों की माला लेकर पहुंच गया। उन्होंने कहा कि अगर मैं अतीक अहमद को जूतों की माला पहनाऊंगा तो पाल समुदाय और पूरा वकील समुदाय खुश होगा। गुस्से से तमतमाए शख्स ने अतीक अहमद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
#WATCH | UP: A man, Varun stands outside Prayagraj MP-MLA Court, carrying a garland of footwear. He says, "If I make Atiq Ahmed wear a garland of footwear, the Pal community and the entire lawyer community will be happy. He killed a member of the lawyer community, they will be… pic.twitter.com/qFQEEqq39B
— ANI (@ANI) March 28, 2023
वरुण से जब ये सवाल किया गया कि ये किसके जूते हैं तो उसने कहा कि ये उमेश पाल और राजू पाल के परिवार के लोगों के जूते हैं। वकील इस बात को लेकर सबसे ज्यादा नाराज थे कि अतीक ने एक अधिवक्ता को मारा है। अतीक के शूटर्स ने जब उमेश पर अटैक किया था, उस वक्त भी उन्होंने काला कोट पहना हुआ था। और वह कोर्ट से ही वापस अपने घर लौट रहे थे।
उमेश पाल अपहरण केस में माफिया अतीक अहमद को दोषी करार दिया गया है। अतीक के साथ 3 अन्य आरोपियों दिनेश पासी और खान शौकत हनीफ को भी दोषी करार दिया गया है। वहीं, अतीक के भाई अशरफ समेत 7 लोगों को कोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया है। अतीक के साथ ऐसा पहली बार है, जब उसे किसी मामले में दोषी ठहराया गया है।