- दिल टूट गया, मेहनत बेकार हुई… हरियाणा चुनाव के नतीजों पर छलका कुमारी सैलजा का दर्द - October 14, 2024
- हरियाणा में INLD के सामने अस्तित्व बचाने का संकट, छिन सकता है पार्टी सिंबल - October 14, 2024
- हरियाणा में यूं ही नहीं 17 को शपथ ले रही बीजेपी सरकार, इसके पीछे छिपा है बड़ा सियासी संदेश - October 14, 2024
Healthy Drinks For Acidity: एसिडिटी पेट में ज्यादा एसिड बनने के कारण होती है. ये समस्या कई लोगों के लिए असहज करने वाली और दर्दनाक हो सकती है, जिससे सीने में जलन, पेट में दर्द, और अपच जैसी समस्याएं मुमकिन हैं. एसिडिटी से राहत पाने के लिए कुछ खास पेय पदार्थों का सेवन बहुत प्रभावी साबित हो सकता है. आइए डाइटीशियन आयुषी यादव से जानते हैं एसिडिटी से राहत दिलाने वाले नेचुरल ड्रिंक्स कौन-कौन से हैं.
एसिडिटी होने पर क्या पिएं?
1. नारियल पानी
नारियल पानी एसिडिटी से राहत पाने के लिए सबसे बेहतरीन नेचुरल ड्रिंक्स में से एक है. इसमें मौजूद प्राकृतिक एंजाइम्स पाचन को बेहतर बनाते हैं और पेट के एसिड को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. नारियल पानी पेट के एसिड को न्यूट्रलाइज करता है, जिससे एसिडिटी के लक्षणों में आराम मिलता है.
2. एलोवेरा जूस
एलोवेरा जूस पेट के लिए एक नेचुरल हीलर के रूप में काम करता है. ये पाचन तंत्र को शांत करता है और पेट की परत को सुरक्षा प्रदान करता है. एलोवेरा जूस का सेवन एसिडिटी से होने वाली जलन और सूजन को कम करता है और पाचन क्रिया को सुधारता है.
3. ठंडा दूध
ठंडा दूध एसिडिटी से तुरंत राहत पाने के लिए एक बहुत ही असरदार उपाय है. दूध में कैल्शियम की ज्यादा मात्रा होती है, जो पेट में एसिड के उत्पादन को नियंत्रित करता है. ठंडे दूध का सेवन पेट की जलन को शांत करता है और एसिडिटी से होने वाली तकलीफों को कम करता है.
4. सौंफ का पानी
सौंफ को पाचन संबंधी समस्याओं के लिए एक बेहतरीन घरेलू उपाय माना जाता है. सौंफ का पानी पाचन को बढ़ावा देता है और एसिडिटी के लक्षणों को कम करता है. सौंफ में मौजूद तत्व पेट की जलन को शांत करते हैं और गैस की समस्या को भी दूर करते हैं. इसके लिए रात में सौंफ को पानी में भिगोकर सुबह सेवन करें.
5. अदरक की चाय
अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो पाचन क्रिया को सुधारते हैं और एसिडिटी के लक्षणों को कम करते हैं. अदरक की चाय का सेवन पेट की एसिड कंटेट को कम करता है और पाचन को सही तरीके से काम करने में मदद करता है. इसे बनाने के लिए अदरक के कुछ टुकड़े पानी में उबालें और हल्का ठंडा होने पर इसका सेवन करें.
6. जीरे का पानी
जीरे में पाचन सुधारने वाले गुण होते हैं, जो पेट की एसिडिटी को नियंत्रित करते हैं. जीरे का पानी एसिडिटी से राहत पाने में मदद करता है और पेट में गैस की समस्या को भी कम करता है. इसके लिए एक गिलास पानी में एक चम्मच जीरा डालकर उबालें और इसे ठंडा होने पर पिएं.