नाई की दुकान पर काम करने को मजूबर हुआ ‘द कपिल शर्मा शो’ का ये एक्टर, हालत देख फैंस शॉक्ड

This actor of 'The Kapil Sharma Show' was forced to work at a barber shop, fans shocked to see the condition
This actor of 'The Kapil Sharma Show' was forced to work at a barber shop, fans shocked to see the condition
इस खबर को शेयर करें

Sunil Grover Video: ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में गुत्थी तो तभी डॉक्टर गुलाटी बनकर लोगों को हंसा हंसाकर लोट पोट करने वाले सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) का लेटेस्ट वीडियो देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं. कुछ दिन पहले सुनील भुट्टा भूनते हुए दिखे, फिर कपड़े धोते हुए तो वहीं अब एक्टर नाई की दुकान में लोगों के बाल काटते हुए नजर आ रहे हैं. कपिल शर्मा शो के एक्टर की ये हालत देखकर लोग शॉक्ड हैं और लगातार कमेंट कर रहे हैं.

बाल काटते दिखे सुनील ग्रोवर
लोगों को अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग से हंसाने वाले एक्टर सुनील ग्रोवर ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में सुनील व्हाइट कलर की टी-शर्ट और शॉर्ट्स में नजर आ रहे हैं. जिसमें वो कुर्सी पर बैठे शख्स के बाल काट रहे हैं. सुनील ग्रोवर को इस तरह से देख कुछ यूजर्स को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा तो कुछ मजेदार कमेंट कर रहे हैं.