
- हरियाणाकी 29 वर्षीय बेटी कैप्टन पूनम ने ड्यूटी के दौरान गंवाई जान, सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई - December 11, 2023
- हरियाणा में बुजुर्ग दंपती का अनोखा प्यार, दोनों ने एक साथ छोड़ा संसार…एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार - December 11, 2023
- UPSC टॉपर शुभम को बड़ी जिम्मेदारी, CM नीतीश ने अपने क्षेत्र में ही दी ड्यूटी - December 11, 2023
नई दिल्ली: ऑल्ट बालाजी (ALTBalaji) की वैसे तो कई वेब सीरीज हैं जिसमें बोल्डनेस का ऐसा तड़का लगा कि वेब सीरीज रातोंरात ही चर्चा में आ गई. इन्हीं वेब सीरीज में से एक वेब सीरीज ‘बेकाबू’ (Bekaaboo) है. इस वेब सीरीज में प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) ने कश्ती का किरदार निभाया था जिसमें उन्होंने हर तरह का बेड सीन दिया. खास बात है कि प्रिया ना केवल वेब सीरीज में बोल्डनेस की सारी हदें पार कर गई बल्कि असल जिंदगी में भी वो इससे भी कई गुना बोल्ड हैं. देखिए प्रिया की सोशल मीडिया पर हंगामा मचाने वाली कुछ तस्वीरें.
काफी बोल्ड हैं प्रिया
प्रिया बनर्जी ने सोशल मीडिया पर अपनी ऐसी-ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि इनके लिए बोल्डनेस की कोई सीमा नहीं हैं. प्रिया ने पहली बार जिस वेब सीरीज में बोल्डनेस का तड़का लगाया था उसका नाम ‘बारिश’ है.
असल जिंदगी में भी हैं बेकाबू
इसके बाद प्रिया ‘बेकाबू’ में नजर आईं जिसमें वो वेब सीरीज के नाम के अनुसार ही बेकाबू दिखीं.