पैसे के लिए लोगों के साथ सोती थीं ये एक्ट्रेस, खुद किया था स्वीकार

This actress used to sleep with people for money, she herself admitted it
This actress used to sleep with people for money, she herself admitted it
इस खबर को शेयर करें

Sherlyn Chopra Shocking Confession: बॉलीवुड में आने के लिए लोग मुंबई तो पहुंच जाते हैं लेकिन यहां सबसे पहला मुकाबला उनका संघर्ष के साथ होता है. और इस दौरान कई लोग ऐसे रास्ते भी चुन लेते हैं जिसके कारण उन्हें बाद में ना सिर्फ दिक्कतों का सामना करना पड़ता है बल्कि उनका अतीत उनका पीछा भी करते रहता है.

आज हम बात करेंगे ऐसी ही एक एक्ट्रेस की जो कभी तंगी के हाल में पैसों के लिए लोगों के साथ सोती थीं, लेकिन आगे चलकर उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. कई फिल्में कीं और जाना माना नाम भी बन गई. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा की.

कैसे सामने आई थी बात
शर्लिन चोपड़ा ने खुद सोशल मीडिया पर कुछ अर्से पहले इस बात का खुलासा किया था कि एक वक्त ऐसा था जब वो पैसों के लिए सोती थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं है.

शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए कहा था- कई बार मुझे पेड सेक्स के लिए कॉन्टैक्ट किया गया था और मैंने पैसे के लिए ऐसा किया भी. ये बयान मैं बेचारी बनने या बुरी या अच्छी बनी लड़की के तौर पर नहीं दे रही हूं, ऐसा कहने के पीछे सिर्फ यही मकसद है कि जो लोग आज भी मुझे मैसेज करते हैं, मेरे साथ संबंध बनाना चाहते हैं वे समझ लें कि अब मैं ऐसा नहीं करती. मुझे पहले बनाए गए संबंध अब याद भी नहीं हैं.

बता दें कि शर्लिन चोपड़ा को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने शायद मैसेज किया था जिसके बाद एक्ट्रेस ने पब्लिक में आकर ये बयान दिया था. उन्होंने अपनी बात रखते हुए अपने काम को डिफेंड किया था और ये भी कहा था कि अब वे ऐसा नहीं करती.

शर्लिन चोपड़ा लंबे वक्त से किसी बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा नहीं रही हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वो छाई रहती हैं. पैपराजी के साथ उनकी फोटोज, वीडियोज खूब वायरल होते हैं. हाल में ही उन्होंने फोटो शूट भी करवाया था.