- उत्तराखंड में बारातियों से भरा वाहन खाई में गिरा; 3 की मौत, 10 घायल; एक बाराती की जिद पड़ी भारी - October 5, 2024
- हरियाणा में 5 बजे तक 61% वोटिंग:जगाधरी में फर्जी मतदान पर हंगामा, नूंह-हिसार में झड़प; विनेश फोगाट ने बूथ कैप्चरिंग के आरोप नकारे - October 5, 2024
- किसी ने कोहनी मारी तो किसी ने किया बैड टच, हरियाणा कांग्रेस के मंच पर छेड़खानी शिकार हुईं सोनिया दुहन - October 5, 2024
Krushna Abhishek on Govinda Sunita Ahuja: आरती सिंह (Aarti Singh) की शादी में गोविंदा ने आकर कृष्णा अभिषेक संग नए रिश्ते की शुरुआत की. लेकिन गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा और कृष्णा अभिषेक संग लगातार कुछ ना कुछ बात ऐसी हो जाती है कि दोनों के रिश्तों पर उनकी बयानबाजी हावी हो जाती है. वहीं अब सोशल मीडिया पर गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कृष्णा अभिषेक अपने और मामा गोविंदा के रिश्ते पर बात कर रहे हैं. तभी वो कहते हैं कि सारी प्रॉब्लम मामी की वजह से ही शुरू होती है.
सुनकर भड़क सकती हैं गोविंदा की वाइफ सुनीता
कृष्णा के चैनल के शो में आए थे. जहां पर गोविंदा (Govinda) और अपने रिश्ते को लेकर कृष्णा अभिषेक कहते हैं- ‘मेरी जो मामी हैं वो काफी प्रॉब्लम क्रिएट करती हैं. मामा के साथ तो क्या है ना…मेरा ब्लड हैं ना उनके काटो मुझे काटो…खून तो आधा हमारी एक ही है. मामी जी हैं हमारी थोड़ा…एक न्यूज आई थी कि बीच में जब हमारे शो में आई थीं तो फिर मैं नहीं आया था. तो वो थोड़ी प्रॉब्लम खड़ी कर देती हैं. महाभारत ऐसे ही शुरू हुई थी.’
ये क्या कहा कश्मीरा ने?
कृष्णा के साथ उनकी वाइफ कश्मीरा शाह भी मौजूद थीं. तभी उनके सवाल किया गया कि आपने कभी इस विवाद को खत्म करने का ट्राई नहीं किया. जवाब में कश्मीरा ने कहा- ‘बातें उन्हीं से की जाती है जो समझदार होते हैं. मैं ये टॉपिक यहीं खत्म करना चाहूंगी. मेरे लिए मामा तो बहुत बड़े हैं मैं उनकी इज्जत करती हूं. हम उनके लेवल पर कभी नहीं पहुंच पाएंगे. मेरे लिए वहीं तक एंड होता है. मैं मामी को नहीं जानती.’
कैसे शुरू हुआ था विवाद
कृ्ष्षा अभिषेक और गोविंदा के बीच विवाद साल 2016 से शुरू हुआ था. दरअस, कृष्णा ने अपने शो में गोविंदा को इनवाइट किया था.लेकिन गोविंदा ने जाने से मना कर दिया था. जिसके बाद कश्मीरा ने एक ट्वीट में लिखा था कि लोग पैसों के लिए डांस करते हैं. जिसके बाद से दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था. इसके बाद गोविंदा ने एक इंटरव्यू में कहा था जब कृष्णा के बच्चे हुए थे तो मैं गया था लेकिन उन्होंने कहा था कि मामा नहीं आए.