बिहार के इस BDO की फिसली जुबान, मां सरस्वती पर दे दिया ऐसा बयान कि मच गया घमासान

This BDO of Bihar slipped, gave such a statement on Mother Saraswati that it created a ruckus.
This BDO of Bihar slipped, gave such a statement on Mother Saraswati that it created a ruckus.
इस खबर को शेयर करें

जमुई : बिहार के पदाधिकारी ने मां सरस्वती को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया है कि अब उनकी चारों तरफ आलोचना शुरू हो गई है. उन्होंने जो कुछ भी कहा है उसके बाद अब लोग उनसे माफी मांगने की बात कर रहे हैं. दरअसल, जमुई में एक बीडीओ ने मां सरस्वती को लेकर एक विवादित बयान दिया है. यह मामला जमुई जिला के झाझा प्रखंड से जुड़ा है, जहां शुक्रवार को झाझा थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया था. इसी दौरान बीडीओ रवि कुमार की जुबान फिसली और उन्होंने मां सरस्वती को लेकर एक विवादित बयान दे दिया.

माता सरस्वती को लेकर कह दी विवादित बात
झाझा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बुलाई गई थी. इसके बाद बीडीओ रवि कुमार ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने लोगों को सरस्वती पूजा को लेकर एहतियात बरतने का निर्देश तो दिया, लेकिन इस दौरान वह मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ गए. उन्होंने कहा कि माता सरस्वती को लोग माता कम और भाभी के रूप में देखने लगे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों ने मां सरस्वती को भौजाई बना लिया है. जब यह वीडियो सामने आया तो आलोचना का दौर शुरू हो गया. लोगों ने कहा कि ऐसे BDO को अपनी गलती के लिए लोगों से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है.

BDO ने कहा – मेरी भावनाएं ऐसी नहीं थी
हालांकि जब इसके बारे में BDO रवि कुमार से पूछा गया तो उन्होंने सफाई देते हुए यह कहा कि उनकी भावनाएं ऐसी नहीं थी. उन्होंने कहा कि एक हिंदूवादी व्यक्ति हैं और सभी देवी-देवताओं का समान रूप से सम्मान करते हैं. वह बस यह बताना चाह रहे थे कि आज के समाज में लोग मां सरस्वती की पूजा के नाम पर अश्लील हरकतें करते हैं. बस इसी के लिए लोगों को समझाने के लिए उन्होंने इसका उदाहरण दिया था.

DM बोले- बीडीओ से मांगा जाएगा जवाब
इस बारे में जमुई डीएम राकेश कुमार ने कहा कि वीडियो के द्वारा कही गई बात सही नहीं है. इस बारे में उनसे स्पष्टीकरण की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि बीडीओ को मामले में जवाब देना पड़ेगा और अगर जवाब संतोषप्रद नहीं हुआ तो मामले में आगे कार्रवाई भी की जा सकती है.