बिना चार्ज किए चलती रहेगी ये इलेक्ट्रिक कार! लॉन्च से पहले ही 19000 लोगों ने कर डाली बुकिंग

This electric car will keep running without charging! 19000 people booked even before launch
This electric car will keep running without charging! 19000 people booked even before launch
इस खबर को शेयर करें

Sono Motors The Sion Electric: आप सोच रहे होंगे कि ऐसी कौन सी इलेक्ट्रिक कार आ गई जो बिना चार्ज किए चल सकती है और इलेक्ट्रिक भी है. तो आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी यहां देने वाले हैं. इस कार की यूएसपी यही है कि इसे बिजली से चार्ज किए बिना भी चलाया जा सकता है और वो भी पूरे 112 किलोमीटर तक, तो है मजेदार. हालांकि अभी तक इस कार को लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन लोगों ने इसके फीचर्स जानकर ही इसे बुक करना शुरू कर दिया है. अब तक 19000 से ज्यादा लोग इस कार को अपने लिए बुक कर चुके हैं. इस कार को सोनो मोटर्स ने तैयार किया है. इस कार का नाम The Sion है. यह देखने में कैसी होगी. तो इसका कन्फ्यूजन दूर हो गया है क्योंकि कंपनी ने इसका प्रॉडक्शन डिजाइन को अनवील कर दिया है. यह एक किफायती सौलर इलेक्ट्रिक व्हीकल है जो 2016 के बाद से प्रोटोटाइप के रूप में रही है.

अब इसके इंटीरियर की बात करते हैं. प्रोटोटाइप के मुकाबले इंटीरियर को अपडेट किया गया है, हालांकि बदलावों को पहचानना इतना आसान नहीं है. सोनो मोटर्स का दावा है कि पैसेंजर्स के लिए ज्यादा जगह, नई सीटें और ज्यादा स्टोरेज है. हम रीडिज़ाइन किए गए स्टीयरिंग व्हील और सेंट्रल कंसोल को भी देख सकते हैं, जबकि डुअल स्क्रीन सेटअप और डैशबोर्ड पर मॉस जैसे एक्सेंट बने हुए हैं.

इसकी सबसे जरूरी बात यह है कि कुल 456 सौलर हाफ सेल को The Sion के बॉडी पैनल में लगाया गया है. स्टैंडर्ड 54 kWh LFP बैटरी (पिछले 35 kWh से ज्यादा) 305 किमी (190 मील) की रेंज प्रदान कर रही है, लेकिन सूर्य से उत्पन्न ऊर्जा औसतन प्रति सप्ताह करीब 112-245 किमी (70-152 मील) ज्यादा रेंज की सुविधा देगी. सोनो मोटर्स का सुझाव है कि जर्मन महानगरीय क्षेत्रों में ड्राइवर समान बैटरी क्षमता वाले समान सेगमेंट में अपने The Sion को पारंपरिक ईवी से चार गुना कम चार्ज करेंगे.

बैटरी 75 kW DC या 11 kW AC चार्जर को सपोर्ट करती है, जबकि इसकी चार्जिंग टेक्नोलॉजी The Sion को 11 kW तक के आउटपुट के साथ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, घरों या अन्य EV को पावर देने की सुविधा देती है. कंपनी ने पावर कम्पार्टमेंट में किसी भी बदलाव की जानकारी नहीं दी है, इसलिए हम अनुमान लगाते हैं कि स्पेक्स पिछले प्रोटोटाइप से लिया गया है इसकी मोटर 161 एचपी (120 किलोवाट / 163 पीएस) की पावर और 199 एलबी-फीट (270 न्यूटन मीटर टॉर्क) का टॉर्क जेनरेट करेगी.

The Sion का टारगेट 7 साल में 257,000 व्हीकल बनाने का है. इसका प्रॉडक्शन फिनलैंड में किया जाएगा. कंपनी को पहले ही अपने सोलर ईवी के लिए 19,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं. The Sion का टारगेट 25,476 डॉलर (करीब 20,17,571 रुपये) की कीमत तय करना है, जो मिडसाइज सेगमेंट में ऑनरशिप की सबसे कम कुल लागत में से एक में हो सकती है. ध्यान रहे पहले प्राइस टारगेट 16,000 डॉलर था, लेकिन यह आंकड़ा पिछले साल 25,000 डॉलर तक बढ़ा दिया गया था और मुद्रास्फीति के बावजूद स्थिर बना हुआ है.