दुल्हन की डोली उठने से पहले हो गया ये कांड, बारातियों में मची अफरातफरी, जानें क्या है माजरा

This incident happened before the bride's doli got up, there was chaos in the processions, know what is the matter
This incident happened before the bride's doli got up, there was chaos in the processions, know what is the matter
इस खबर को शेयर करें

खरगोन। जिले के झिरन्या विकासखंड के पुतला गांव में शादी समारोह के दौरान बवंडर ने फिर मचाई तबाही। इस दौरान मांडवी गांव से बिशन नाम का दूल्हा बारात लेकर पुतला गांव पहुंचा था। पारंपरिक रीति-रिवाज से गीता नाम की युवती से विवाह लग्न होने के बाद बारातियों को भोजन के लिए बिठाया गया था।

इस दौरान पहले महिलाओं को भोजन कर गया फिर पुरुषों की बारी आई और भोजन परोसा ही था कि अचानक आसमान से तेज बवंडर आया और खेत में लगे टेंट में चल रही पंगत में अफरा-तफरी मच गई। बवंडर इतना तेज था कि टेंट सहित कनात, चटाई, बिस्तर और अन्य सामग्री भी कई फीट तक उड़ा कर ले गया। घरवाले और बराती भी कड़ी धूप में इधर-उधर भागते दिखाई दिए सभी बारातियों को बिना भोजन किए दुल्हन को लेकर वापस लौटना पड़ा।

उल्लेखनीय है कि आदिवासी गांवो और फलियों में सामुदायिक भवन नही होने से कई आदिवासी परिवारों को खेत में ही टेंट लगाकर विवाह और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। इसी के चलते खेत में लगा टेंट बवंडर में उड़ गया। वही कुछ दिनों पहले भी कुसुमिबिया गांव में आए बवंडर से शादी का टेंट उड़ गया था।